BIG BREAKING: MP विधानसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, तैयारियों में जुटा आयोग, इस दिन से इनका प्रशिक्षण शुरू, हाईलेवल बैठक भी संपन्न, ये जानकारियां भी आई...! पढ़े ये खबर
MP विधानसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, तैयारियों में जुटा आयोग, इस दिन से इनका प्रशिक्षण शुरू, हाईलेवल बैठक भी संपन्न, ये जानकारियां भी आई...! पढ़े ये खबर
डेस्क। एमपी सहित अन्य राज्यों में आगामी माह में कभी भी चुनाव का बिगुल बज सकता है, निर्वाचन आयोग को और से मध्य प्रदेश सहित कुल पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियां करने को लेकर आदेश जारी किये गए है। जिसके बाद निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुट गया हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आरसीव्हीपी प्रशासन अकादमी में प्रदेश के कुल 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण होगा, जो 5 से 9 जून तक चलेगा। 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे। यह 80-80 के दो बैच में होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण आई.आई.आई.दी.ई.एम दिल्ली में दिया जाएगा।
फिर 16 से 31 जुलाई के बीच राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/आईआईआई डीईएम दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला और तहसील स्तर पर किया जाएगा।
हाईलेवल बैठक भी-
आपकों बता दें कि, एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स के साथ शुक्रवार को एक बैठक की। इसमें 5 जून से शुरू हो रहे स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने संबंधी चर्चा की। राजन ने एसएलएमटी के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी विषयों के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देने के निर्देश दिए।
इसके पूर्व निर्वाचन सदन सभागार में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स कार्यशाला हुई। जिसमे मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम-निर्देशन पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, मतगणना और परिणाम की घोषणा सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन और विषयों के बारे में निर्वाचन सदन के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी। जिसमे उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला मौजूद रहे।