BIG NEWS : पहले किया रेप, फिर भट्टी में डाल जिंदा जलाया, अब दो दरिंदों को फांसी की सजा, पुलिस छावनी में बदला कोर्ट परिसर, मामला भीलवाड़ा जिले का, पढ़े खबर
पहले किया रेप, फिर भट्टी में डाल जिंदा जलाया
डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी भट्टी कांड के दरिंदों को आज उनके गुनाहों की सजा मिल गई, भीलवाड़ा की पोक्सो कोर्ट संख्या 2 ने दोनों आरोपियों कालू और कान्हा को फांसी की सजा सुनाई है। पुलिस ने इस केस में 9 लोगों को आरोपी बनाया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दो दिन पहले शनिवार को कालू और कान्हा को दोष सिद्ध करार दिया था, शेष नौ आरोपियों को बरी कर दिया था। सजा का ऐलान सोमवार को दोपहर में 12.30 बजे बाद किया गया है।
पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि, 2 अगस्त 2023 को एक बालिका खेत पर बकरियां चराने गई थी। उसी दौरान वहां पर टपरिया बनाकर रहने वाले दो युवक कालू और कान्हा ने उससे गैंगरेप किया। इसके के बाद उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा ही जला दिया था। बालिका की खोजबीन के दौरान पुलिस को कोयले की भट्टी से बालिका का अधजला शव मिला था।
विधानसभा में भी जमकर मचा था बवाल-
किशनावत ने बताया कि, कोर्ट ने इस केस में कालू और कान्हा को दोष सिद्ध माना है, कोर्ट ने इस केस के 7 आरोपियों को बरी कर दिया, बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे। 3 अगस्त को यह मामला आते ही कोटड़ी समेत भीलवाड़ा में बवाल मच गया था, बाद में पूरे प्रदेश में इस केस को लेकर आक्रोश फैल गया था। विधानसभा में भी इस केस को जमकर बवाल मचा था।
कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में बदला-
बाद में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामारी की कार्रवाई कर आरोपियों को उठाना शुरू किया, पुलिस ने केस की तेजी से जांच कर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी, कोर्ट ने केस की डे-टू-डे सुनवाई कर 10 माह बाद आज अपना फैसला सुना दिया। आज पोक्सो कोर्ट में केस का फैसला सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े, केस की गंभीरता को देखते पूरे कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया, भारी पुलिस फोर्स के बीच दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में लाया गया।
यह पूरा मामला-
2 अगस्त 2023 कोटड़ी क्षेत्र की किशोरी खेत पर बकरियां चराने गई, वहां कालू कालबेलिया और उसके भाई काना ने बलात्कार किया। सिर पर लाठी मारी और मुंह दबा दिया। मरा समझ खेत से उठाकर डेरे में ले गए, अंधेरा होने के बाद कोयला भट्टी जला किशोरी को डाल दिया। मामले में नौ जनों को गिरफ्तार किया गया। तीन बाल अपचारी भी निरूद्ध हुए थे। पुलिस ने एक माह में अभियुक्तों के खिलाफ चालान पेश किया। एफएसएल समेत कई रिपोर्टों को साक्ष्य के रूप में पेश किया गया।