NEWS: जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कलेक्टर अग्रवाल ने की समीक्षा, पढ़े खबर

जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कलेक्टर अग्रवाल ने की समीक्षा, पढ़े खबर

NEWS: जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कलेक्टर अग्रवाल ने की समीक्षा, पढ़े खबर
नीमच। समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में मंगलवार को की गई। जिसमें सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो को उचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के व लक्ष्य पूरे करने हेतु निर्देशित किया गया। 

कलेक्टर अग्रवाल ने आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती माताओं के पंजीयन, शिशु पंजीयन, डिलीवरी अपडेशन की स्थिति की जानकारी ली। कम पंजीयन व कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, वहां पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए, और कार्य उपरांत ऑनलाइन पोर्टल पर एंट्री करें। कुकड़ेश्वर, डिकेंन पी एच सी डिलीवरी प्वाइंट को फंक्शनल करने के निर्देश दिए गए, और वहां पर फीमेल, मेल स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाएं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों को डिलीवरी सेवाएं प्रदान करें। 

होम डिलीवरी न हो एसे प्रयास किए जाएं। इसके लिए जिस क्षेत्र में ज्यादा होम डिलीवरी हो रही है वहां पर ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अमले के साथ बैठक कर संस्थागत डिलीवरी के लिए लोगों को प्रेरित करें। मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिया जाए, डिलीवरी अपडेशन ना होने के कारण कई लोगों को राशि नहीं मिल रही है, व भुगतान लंबित हैं। इस कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, जन आरोग्य समितियों का गठन करें और स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक सेवाएं, मरम्मत कार्य, सामान क्रय करवाएं, और समिति के सदस्यों को अवगत कराएं पारदर्शिता पूर्वक कार्य करवाएं। एनआरसी रामपुरा, रतनगढ़, मनासा में बेड आक्युपेंसी बढ़ाएं, कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश ब्लाक मैडिकल ऑफीसर को दिए। दस्तक अभियान में स्क्रीनिंग कम होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर निर्देशित किया कि, शीघ्र जन्म से 5 साल बच्चों की स्क्रीनिंग करें और पोर्टल पर एंट्री करें। 

नियमित टीकाकरण के तहत जिन क्षेत्रों में कम कवरेज है। वहां पर कवरेज बढ़ाएं रिक्त उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम, स्टाफ नर्स की पूर्ति करें, जहां पर दो ए एन एम पदस्थ हैं। उनको युक्ति युक्तिकरण कर नियमानुसार रिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र पर अटैच कर कार्य करवाएं ताकि स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत गुरुप्रसाद ,सीएमएचओ डॉ. एसएस बघेल, सिविल सर्जन डॉ. ए.के मिश्रा डीपीएम अर्चना राठौर, डॉ. विजय भारती, डॉ. संगीता भारती, बीएमओ, महिला बाल विकास के अधिकारी व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।