BIG NEWS : नीमच के सरकारी महाविद्यालय की कोशिशे ला रही रंग,पहली बार 100 से ज्यादा विधार्थियो को मिला सीधे यु रोजगार,विधायक परिहार ने भी की सराहना,पढ़े ये खबर

नीमच के सरकारी महाविद्यालय की कोशिशे ला रही रंग,पहली बार 100 से ज्यादा विधार्थियो को मिला सीधे यु रोजगार,

BIG NEWS : नीमच के सरकारी महाविद्यालय की कोशिशे ला रही रंग,पहली बार 100 से ज्यादा विधार्थियो को मिला सीधे यु रोजगार,विधायक परिहार ने भी की सराहना,पढ़े ये खबर

 जिले के पी.एम.कालेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में पिछले माह आयोजित केम्पस प्लेसमेंट में जिन प्रतिष्ठित कंपनियों ने जिन 800  विद्यार्थियों  का इंटरव्यू और व्यक्तित्व परीक्षण परीक्षा ली थी उनमें से 106भाग्यशाली विद्यार्थियों को कंपनियों ने अच्छे आकर्षक वेतनमान पर अपने संस्थान में रोजगार प्रदान करने हेतु जाब आफर किया है इस हेतु उन्हें एपोइंटमेंट लेटर महाविद्यालय में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में प्रदान किए गए।
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विधायक परिहार ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार निरंतर युवाओं  की चिंता करते हुए उनके लिए रोजगार एवं करियर के अवसर निर्मित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है । आने वाले वर्षों में प्रदेश में युवाओं के रोजगार  के लिए अनेक कंपनियों से एम ओ यू किया जा रहा और प्रतिष्ठित कंपनियों को प्रदेश में अपना प्लांट स्थापित करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है ।


       समारोह में विशिष्ट  अतिथि के रूप में जनभागीदारी प्रबंधन समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा उपस्थित थे आपने कहा कि किसी भी सरकारी महाविद्यालय के बच्चों को देश की नामी कंपनियों के द्वारा अपने यहां सर्विस हेतु आमंत्रित करना महाविद्यालय  के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय और गौरवशाली उपलब्धि है । अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मिश्रा, करियर मार्गदर्शन  योजना के संभागीय नोडल आफिसर डॉ संजय जोशी, डॉ प्रभावती भावसार , डॉ अर्चना पंचोली, डॉ, सी.पी.पंवार ने किया।
        प्राचार्य मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन में इसे  विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के लिए भी विशिष्ट उपलब्धि बताया । आपने कहा कि युवाओं के करियर की चिंता के प्रति संवेदनशील मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भी प्रारंभ की है जिसमें अच्छी कंपनियों में काम करने के अवसर मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलने जा रहा है ।


      कार्यक्रम को संभागीय नोडल अधिकारी डॉ संजय जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि कालेज में प्रवेश लेते समय हर युवा के  साथ उसके माता-पिता को भी आशा रहती है कि हमारी संतान उच्च शिक्षा के बाद बेरोजगार नहीं रहेगी व अच्छी प्रतिष्ठित नौकरी प्राप्त करेगी । युवाओं के साथ ही आज उनके माता-पिता का भी वो सपना साकार हुआ है ये युवा देश की सबसे बढ़िया और प्रतिष्ठित कंपनियों में आर एफ , एल एंड टी  महिन्द्रा ,इंफोसिस , टीसीएस जैसी कंपनियों में 30,000 से लेकर 40,000 रूपये प्रति माह पेकेज पर अच्छे पदों पर पुणे, अहमदाबाद, इंदौर,  बड़ोदा जैसे गुजरात और महाराष्ट्र के बड़े शहरों में  काम करने का लाभ और अवसर प्राप्त करने जा रहे हैं । कार्यक्रम में परिसर अध्यक्ष उम्मेदसिंह भी मंचासीन थे ।
   कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में विद्यार्थी और महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित था। संचालन टीपीओ डॉ नवीन सक्सेना ने व आभार डॉ दीपिका जैन ने किया ।