BIG NEWS- सिपाही की हरकत से शर्मशार हुई खाकी,करता था दुकान पर काम करने वाली महिला का पीछा,एक दिन तो पहुंच भी गया घर,जब हुई शिकायत,फिर लिया एक्शन,किया सस्पेंड,क्या है पूरा मामला,पढ़े ये खबर

दुकान पर काम करती महिला

BIG NEWS-  सिपाही की हरकत से शर्मशार हुई खाकी,करता था दुकान पर काम करने वाली महिला का पीछा,एक दिन तो पहुंच भी गया घर,जब हुई शिकायत,फिर लिया एक्शन,किया सस्पेंड,क्या है पूरा मामला,पढ़े ये खबर

रतलाम। शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमे आप इस घटना के बारे में जानेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे। एक शख्स हर दिन एक महिला का पीछा करता था। एक दिन पीछा करने वाला शख्स उसके घर ही पहुंच गया था जब उस महिला ने इस बात पर गौर किया तो पहले इसकी शिकायत करने थाने पहुंची। तो वंहा वह महिला हैरान रह गई।

दरअसल यह पूरा मामला यु हे की दुकान पर काम करने वाली महिला के अनुसार, एक शख्स पिछले कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था। दिनांक 13 अक्टूबर को जब वह काम से लौट रही थी। तो वह उसका पीछा करता हुआ घर भी आ गया। उस शख्स को देखने जब महिला का भाई घर से बाहर आया। तो वह भाग गया।


जिसकी शिकायत करने महिला शहर के माणक चौक थाने पहुंची। थाने पहुंचने के बाद वह महिला उस शख्स को देखकर हैरान रह गयी। क्यूंकि महिला जिसके खिलाफ शिकायत कराने गयी थी वह उसी थाने में पोस्टेड था। महिला को इतना बड़ा सरप्राइज मिल गया इतना सस्पेंस तो किसी फिल्म में भी नहीं होता।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले की है जिसके बाद माणक चौक थाने के पुलिस कांस्टेबल दुर्गेश जाट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। और उसे हल फ़िलहाल निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रभारी बी.डी. जोशी ने बताया कि जाट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। वंही इस मामले में जांच की जा रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।