BIG NEWS : नशे में घर में घुसा, और लगा दी आग, जब सुखेर थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई राजस्थान पुलिस, फिर स्पेशल टीम की मंदसौर में दस्तक, अब जावद क्षेत्र का राकेश चढ़ा हत्थे, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

नशे में घर में घुसा, और लगा दी आग

BIG NEWS : नशे में घर में घुसा, और लगा दी आग, जब सुखेर थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई राजस्थान पुलिस, फिर स्पेशल टीम की मंदसौर में दस्तक, अब जावद क्षेत्र का राकेश चढ़ा हत्थे, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

उदयपुर। दिनांक- 06.09.2023 को प्रार्थीया श्रीमती यशोदा शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा निवासी रानीखेडा दरवाजा निम्बाहेडा हाल. मनोहर सिंह पिता नारायण सिंह राणावत के मकान में किरायेदार मेन रोड नवाघर भुवाणा थाना सुखेर उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, निवेदन है कि मैं निवासी निम्बाहेडा की हूं। राकेश चन्देल नामक आदमी मुझे व मेरे बेटे को जीने नहीं दे रहा है, और रोज रोज दारु पीकर हमें फोन लगाकर और विडियो कॉल करके धमका था और आज मैं और मेरा बेटा दोनों कुछ खाने का सामान लेने गए थे उतने में वह दारु के नशे में आया। हम दोनों मां बेटा जहां किराए पर रहते थे। वहां अन्दर घुस कर दारु के नशे में पूरे घर में आग लगा दी और घर का पूरा सामान जल गया और पूरे घर में आग फैल गई। कार्यवाही करने की कृपा करें।

उक्त मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद अभियुक्त राकेश चन्देल की तलाश जारी रही। परन्तु अभियुक्त एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी अभियुक्त का पता नहीं चल सका। प्रकरण लम्बे समय से पेण्डिंग होने पर प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने से योगेश गोयल, पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर ने प्रकरण के त्वरित निस्तारण के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा कैलाश चन्द्र, पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम, उदयपुर के सुपरविजन में हिमांशु सिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर उदयपुर के नेतृत्व में टीम गठित की।

टीम द्वारा लगातार अभियुक्त राकेश चन्देल की तलाश की गई परन्तु अभियुक्त शातिर बदमाश होकर लगातार जगह बदलता रहा तथा ईन्दौर, भोपाल, मन्दसौर तथा नीमच में घूमता रहा। हिमांशु सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश की। दिनांक 20.09.2024 को थानाधिकारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त मन्दसौर आया हुआ है, तो तुरन्त नितेश मेनारिया हैड कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम मन्दसौर भेजी। टीम द्वारा मन्दसौर पुलिस के सहयोग से अभियुक्त राकेश चन्देल पुत्र मदनलाल चन्देल (41) निवासी जावद, पुलिस थाना जावद जिला नीमच, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया।

टीम-

हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक, सुनील बिशनोई सउनि, नितेश मेनारिया हैड कानि., तरूण कानि. और कुलदीप सिंह हैड कानि. साईबर सैल का सरहानीय योगदान रहा।