BIG NEWS : शगुन गार्डन क्षेत्र में चोरों की दस्तक, तीन जगहों पर चटकाएं ताले, CCTV में कैद हुए नकाबपोश, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
शगुन गार्डन क्षेत्र में चोरों की दस्तक

पिपलियामंडी। शगुन गार्डन क्षेत्र में बीती रात चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने दो मकान के ताले तोड़ दिए और अन्य घरों में भी वारदात की कोशिश की, लेकिन रहवासियों के जाग जाने पर चोर मौके से भाग निकले।
तीनों चोर एक ही बाइक पर सवार थे और मुकेश सोनी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो गईं। फुटेज में तीनों बदमाश साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। तीसरी शक्ति पिट क्षेत्र प्रभात खेर के यहाँ से चांदी की ज्वेलरी सहित 10 हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर लिया है। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।