BIG BREAKING : M.P. में फिर कोरोना की दस्तक, इस शहर में मिले संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अब अलर्ट मोड पर प्रशासन...! पढ़े खबर

M.P. में फिर कोरोना की दस्तक

BIG BREAKING : M.P. में फिर कोरोना की दस्तक, इस शहर में मिले संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, अब अलर्ट मोड पर प्रशासन...! पढ़े खबर

डेस्क। कोरोना एक बार फिर देश में अपने पैर पसारता दिखाई दे रहा है। बुधवार को मालदीव से इंदौर लौटे एक परिवार के दो लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए। 33 साल की महिला और 38 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित मिले है, संक्रमितों के नमूनों को टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि, यह कोरोना का कोनसा वैरिएंट है। देश में कोविड​​-19 के नए जेएन. 1 वैरिएंट आने के साथ कुछ राज्यों में वायरल संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश की वित्तीय राजधानी इंदौर में इसका पहला मामले सामने आया।

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम इंदौर जिला इकाई के नोडल अधिकारी के अनुसार महिला 13 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और तब से वह घर में ही सात दिनों तक करेन्टाइन रही। जबकि पुरुष में संक्रमण का पता 18 दिसंबर को चला, जो अभी भी होम आइसोलेशन है। दोनों मरीज करीबी रिश्तेदार हैं और कुछ दिन पहले मालदीव की यात्रा से लौटे। इनमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए, दोनों की हालत ठीक है। दोनों मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए भोपाल एम्स भेजे गए हैं।