BIG REPORT : ब्लास्ट के बाद दहल गया दिल्ली, आतंकी उमर का दोस्त डॉक्टर सज्जाद अहमद हिरासत में, लाल किला बंद, और एक्शन लगातार जारी, पुलिस ने दिए बड़े संकेत...! पढ़े खबर
ब्लास्ट के बाद दहल गया दिल्ली
डेस्क। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े मामले में पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए डॉक्टर की पहचान सज्जाद अहमद माला के रूप में हुई है। डॉ. सज्जाद अहमद को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। इस मामले में यह छठा एक्शन है, इससे पहले उत्तर प्रदेश से पांचवे डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सज्जाद अहमद माला गिरफ्तार किए गए डॉ. उमर के दोस्त हैं। नए सबूतों और लीड्स के आधार पर यह आगे की जांच का हिस्सा है, और अभी और भी लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। डॉ. सज्जाद अहमद माला को जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद का डॉ. उमर के करीबी दोस्त होना जांच की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, लगातार मिल रहे नए सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने संकेत दिया है कि, इस जारी जांच के तहत और भी लोगों को हिरासत में लिया जाना संभव है।

दिल्ली में लाल किला बंद...!
सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में जानलेवा ब्लास्ट हुआ। जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अब तक इस मामले में कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को दिल्ली की एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। ब्लास्ट के बाद पैदा हुए हालात के बाद सुरक्षा के नजरिए से लाल क़िले को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। एएसआई ने बड़ा फैसला लेते हुए यह कदम उठाया है कि, विजिटर्स के लिए 11 से 13 नवंबर तक लाल किला बंद रहेगा।
