BIG BREAKING : आदर्श आचार संहिता का दौर,उसी बीच पिपलियामंडी ओर नारायणगढ़ पुलिस की इतनी बड़ी कार्यवाही,की तस्कर लॉबी के बीच मचा हड़कंप,वर्ष 2024 की बड़ी खेप लगी हाथ,विस्तृत जांच शुरू, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
आदर्श आचार संहिता का दौर,उसी बीच पिपलियामंडी ओर नारायणगढ़ पुलिस
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक और जहा पुलिस चुनावी बंदोबस्त में लगी है तो दूसरी ओर तस्कर लॉबी इसका फायदा उठाने की फिराक में होकर मादक पदार्थ की तस्करी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है पर मंदसौर जिले की पुलिस यह तस्करों पर नकेल कसने को लेकर काफी एक्टिव होकर अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से कार्यवाही भी करने में जुटी हुई है जिसके परिणाम में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है,
सूत्र के मुताबिक आपको बता दे की पिपलियामंडी पुलिस और नारायणगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आचार संहिता में परिवहन हो रहा 70 क्विंटल के लगभग अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसमे दो तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे है, फिलहाल थाने पर कार्यवाही जारी है। जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा कर सकती है ,
इतनी बड़ी खेप मादक पदार्थ की पकड़ी जाना वर्ष 2024 की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, खबर लिखे जाने तक तौल जारी था, ऐसे में हो सकता है कि ये कार्यवाही पहली हो जिसमे इतना डोडाचूरा कभी पकड़ाया हो,