BIG NEWS: रतन स्वीट्स और गोपी मिष्ठान सहित कई दुकानों पर खाद्य विभाग की दबिश, मिठाई-जामुन के साथ इनके लिए सैंपल, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार, तो नीमच में यहां चलाया जागरूकता अभियान, पढ़े खबर
रतन स्वीट्स और गोपी मिष्ठान सहित कई दुकानों पर खाद्य विभाग की दबिश
नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में एक विशेष जांच दल गठित किया। जिसमे सहायक आपूर्ति अधिकारी आर.एन दिवाकर, नापतोल निरीक्षक ओएस शक्तावत, कनिष्ष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा, प्रकाश रत्न परखी प्रबंधक दुग्ध संघ मनासा एवं जांच दल सदस्य महेश एवं विनोद को शामिल किया।
गठित दल ने मंगलवार को शहर में मौजूद 5 फर्मो का निरीक्षण कर दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ के अभियान और खाद्य सर्विलांस प्लान के अंतर्गत कुल 15 नमुने जांच हेतु लिये। वहीं 2 फर्म रतन स्वीट्स एंड बेकरी एवं वृन्दावन मिष्ठान विजय टाकीज चौराहा पर नापतोल अधिनियम अंतर्गत निरीक्षक ओएस शक्तावत द्वारा प्रकरण बनाएं गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया, कि टीम द्वारा दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ के नमूने रतन स्वीट्स एंड बेकरी से मावा, मिल्क केक, मावा बर्फी एवं खोपरा पाक के 1-1 नमूना कुल 4 नमूने, वृन्दावन मिष्ठान भंडार विजय टाकीज चोराहा से मावा, मावा बर्फी, मावा पेडा के 1-1 नमूने कुल 03 नमूने, अग्रवाल दूध भंडार काटजू मार्केट से मावा, खोपरा पाक के 1-1 नमूने कुल 2 नमूने, मोहन मिष्ठान भंडार काटजू मार्केट से पनीर, मावा, दही के 1-1 नमूने कुल 3 नमूने, गोपी मिष्ठान भंडार से खोपरा पाक, मथुरा पेडा, गुलाब जामुन के 1-1 नमूने कुल 3 नमूने लिए गए। अब नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को जांच हेतु भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जरी रहेगी।
कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम संपन्न-
नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में मंगलवार को एमएफटीएल द्वारा शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता के लिए खाद्य पदार्थो मैं मिलावट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थों की जांच की प्रक्रिया नमूने लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।