NEWS: जीरन महाविद्यालय में स्टैंडर्ड राइटिंग कार्यक्रम संपन्न, छात्रों को दिए प्रमाण, पुरस्कृत भी किया, पढ़े खबर
जीरन महाविद्यालय में स्टैंडर्ड राइटिंग कार्यक्रम संपन्न
जीरन। भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के बेनर एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के मार्गदर्शन मे एवं शासकीय महाविद्यालय स्टैंडर्ड क्लब मेंटर डॉ. भावना नागर द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे द्वारा एवं भोपाल BIS के रिसोर्स सपोर्ट टीम मेंबर पंकज पारगी द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर, अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
पंकज पारगी द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न चलचित्रों एवं आभाचित्रों से भारतीय मानको के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह चंद्रावत ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति सदस्य सीमा चौहान एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवम् स्टैंडर्ड राइटिंग मे सहभागी एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल द्वारा स्टैंडर्ड क्लब के सभी विद्यार्थियों को स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागीता प्रमाण पत्र एवं प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1000 रुपए प्रियांशी पूनी व महेश जोहरे प्रथम, 750 अरीना मंसूरी व प्रज्ञा टॉक द्वितीय, 500 रेखा कुंवर व वंशिका कुंवर को तृतीय, एवम् 250 रवि राजोरा व नितेश राजोरा को चतुर्थ स्थान आने पर रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आभार डॉ. विष्णु निकुम द्वारा किया गया। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चंद्रावत व डॉ. रामधन मीना ने दी।