BIG NEWS : अगर आप भी कर रहे है हाईवे पर सफर, तो जेब रखे टाइट, अब टोल टेक्स के दाम बढ़े, इतने प्रतिशत हुआ इजाफा, कहां लगेगा कितना शुल्क, पढ़े ये खबर
अगर आप भी कर रहे है हाईवे पर सफर, तो जेब रखे टाइट, अब टोल टेक्स के दाम बढ़े, इतने प्रतिशत हुआ इजाफा, कहां लगेगा कितना शुल्क, पढ़े ये खबर
डेस्क। आज एक अप्रैल है और नया वित्त वर्ष भी शुरू हो गया है। आज से कई नियमों में बदलाव हो रहा है। मध्य प्रदेश में भी 1 अप्रैल यानी आज से कई बड़े बदलाव होंगे। इनमें प्रमुख रूप से शराब के ढाई हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए जाएंगे। इससे भोपाल और इंदौर सहित प्रदेशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी ओर, महंगाई का असर भी बढ़ेगा, क्योंकि टोल वाली सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। टोल रेट में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। प्रॉपर्टी की गाइड लाइन बढ़ने से प्रॉपर्टी भी महंगी हो जाएगी।
सड़कों से गुजरना होगा महंगा-
1 अप्रैल से एमपी सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। भोपाल-जबलपुर, औबेदुल्लागंज-नागपुर, भोपाल-रायसेन-सागर रोड पर टोल 2 से 5 प्रतिशत तक बढ़ेगा। ऐसे में भोपाल से रायसेन होते हुए सागर जाने पर कार वालों को दो से पांच रुपए ज्यादा देने होंगे। ये सड़कें एनएचएआई की है।
इसी तरह एमपीआरडीसी की सड़कों पर भी गुजरना महंगा होगा। यहां 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के लिए यदि आप भोपाल से इंदौर कार से जा रहे हैं, तो आपको अब 15 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। आने-जाने पर 30 रुपए टोल ज्यादा देना पड़ेगा। अभी तक भोपाल से देवास के बीच तीन टोल पर 137 रुपए लगते थे, जो अब 147 रुपए देने होंगे। देवास से इंदौर के बीच एक टोल है, जो एनएचएआई का है।
भोपाल से ग्वालियर आने जाने में 80 रुपए ज्यादा-
भोपाल से ग्वालियर जाने में एनएचएआई के पांच टोल हैं। इन पर अभी एक्सयूवी लग्जरी कार का 600 रुपए टोल लगता है। 1 अप्रैल से टोल दरों में हो रही बढ़ोतरी से 40 रुपए ज्यादा देने होंगे। यानी अब 640 रुपए टोल के लगेंगे। आने जाने में यह राशि 1280 रुपए होगी। इसी तरह, भोपाल से जबलपुर के बीच चार टोल आते हैं, जिन पर 320 रुपए लगते हैं, अब 16 रुपए ज्यादा लगेंगे। यानी 336 रुपए लगेंगे। आने जाने में यह राशि 672 रुपए होगी। इसी तरह सागर जाने में टोल के 115 रुपए लगते हैं, अब 122 रुपए लगेंगे। आने जाने में 244 रुपए लगेंगे।
एमपी में प्रवेश करने पर देना होगा 7 फीसदी टोल की ज्यादा राशि-
एमपी की सीमा में जैसे ही 19 चेक पोस्ट से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से एंट्री होगी। इस दौरान टोल टैक्स 7 फीसदी ज्यादा देना होगा। यह राशि वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग 15 रुपए से लेकर 200 रुपए तक होगी। इन सभी चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम (एमपीआरडीसी) के टोल हैं।
आज से बंद होंगे प्रदेश के 2580 अहाते-
मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से आबकारी नीति-2023 लागू हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश के सभी 31 शॉप बार और 2580 अहाते बंद किए जाएंगे। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और धर्म स्थलों से शराब दुकानें 100 मीटर दूर होंगी। पहले 50 मीटर का प्रावधान था। दुकानों में बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। 1 अप्रैल से ये अहाते हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।