OMG ! तीन साल पहले जिस तारीख-जिस हाईवे पर बची जान, अब उसी डेट पर आ गई मौत, सबूत मिटाने के लिए ट्रक चालक ने किया ये !... पढ़े उज्जैन में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी ये खबर
तीन साल पहले जिस तारीख-जिस हाईवे पर बची जान, अब उसी डेट पर आ गई मौत, सबूत मिटाने के लिए ट्रक चालक ने किया ये !... पढ़े उज्जैन में हुए दर्दनाक हादसे से जुड़ी ये खबर
उज्जैन। एमपी के उज्जैन जिले की नागदा तहसील में 22 अप्रैल को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां स्टेट हाईवे पर एक शख्स को ट्रक ने रौंद दिया। इसी हाईवे पर तीन साल पहले इसी तारीख को उसकी जान बची थी। हादसा मंडी थाना इलाके में रात करीब 11:15 बजे हुआ। घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। इस फुटेज में दिखाई दे रहा है कि, एक ट्रक चालक बाइक सवार को रौंदते हुए निकल गया। बाइक सवार दो युवक वहीं गिर जाते हैं, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे घायल का इलाज जारी है।
जानकारी देते हुए मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ने बताया कि, बाइक सवार युवक केशव की मौके पर मौत हो गई, वहीं पीछे बैठे राहुल का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि, ट्रक को जब्त कर लिया गया, और ड्राइवर को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ड्राइवर ट्रक को एक ढाबे पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने केशव के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि, ये पूरा मामला 22 अप्रैल रात 11 बज कर 13 मिनट का है। यहां नागदा-जावरा स्टेट हाईवे बेरछा फंटा पर एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार केशव प्रताप उर्फ बिट्टू प्रकाश, नागदा निवासी और उसका दोस्त राहुल जोशी घूमने निकले थे।
यह चौंकाने वाली बात-
पुलिस ने बताया कि, इस घटना का CCTV फुटेज हादसे के दो दिन बाद सामने आया। फुटेज में 5 सेकंड के हादसे में केशव की मौत हो गई, मृतक एक दुकान पर सेल्समैन था, और उस दिन दुकान से जल्दी छुट्टी लेकर निकला था। कुछ लोगो का कहना है कि, केशव 3 साल पहले ठीक इसी दिन 22 अप्रैल को हादसे का शिकार हुआ था, लेकिन बच गया, और अब इसी दिन उसकी मौत की खबर चौंका देने वाली है।
ट्रक ड्राइवर ने की चालाकी-
थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा की मानें, तो ट्रक चालक ने एक्सीडेंट के बाद ट्रक को आगे जाकर एक ढाबे पर रोका, उसने ट्रक के पहियों और साइड में लगे खून के दाग को पानी से धोया और चालाकी से तीन चार बड़े वाहनों के बीच खड़ा कर दिया। वह क्लीनर को अकेला छोड़ मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।