NEWS: प्रिकॉशन डोज महाअभियान, इस उम्र के लोगों को लगेगा बुस्टर, नागदा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप का आयोजन, पढ़े बबलू यादव की खबर

प्रिकॉशन डोज महाअभियान, इस उम्र के लोगों को लगेगा बुस्टर, नागदा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप का आयोजन, पढ़े बबलू यादव की खबर

NEWS: प्रिकॉशन डोज महाअभियान, इस उम्र के लोगों को लगेगा बुस्टर, नागदा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप का आयोजन, पढ़े बबलू यादव की खबर

नागदा। दिनांक 27 जुलाई को कोविड-19 प्रिकाशन डोज (बुस्टर) का महाअभियान के अंतर्गत निम्न स्थानों पर टीकाकरण सत्र रहेगा। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को बुस्टर डोज लगाया जाएगा। बुस्टर डोज हेतु आधार कार्ड-मोबाईल नम्बर-कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट साथ लेकर जावें।

उन्हेंल शहर में वार्ड नं. 01, वार्ड नं. 06, वार्ड नं. 11, उन्हेल पी.एच.सी. में लगाएं जाएंगे। वहीँ नागदा शहर के हॉ.बो. कोलोनी आंगन वाडी 25/58, राजीव कोलोनी 8/19 आंगन वाडी, जबरन कोलोनी आंगन वाडी 2/5, पाल्या कला आंगन वाडी 20/52, पाल्या आंगन वाडी 21/50, चन्द्रशेखर मार्ग आंगन वाडी 10/27, आजाद पुरा आंगन वाडी 27/63, जनसेवा हॉस्पिटल, रेन बसेरा नगर पालिका, राजपुत धर्मशाला दयानंद कोलोनी मेन रोड़ और सिविल अस्पताल नागदा (बीमा) में टीके लगाएं जाएंगे। 

वहीँ ग्रामीण क्षेत्र आक्या नाजिक, लेकाडा आंजना, संदला, हतई, पिपलिया मोलु, कडियाली, बोरखेडा पित्रामल, गुराडिया सांगा, हिडी, रामा बलोदा, सुरजा खेडी, पासलोद, नवादा, बेडावन, आलोट जागीर, बरखेडा मॉडन, करनावद, रोहल कलां, बैरछा, बनबना, अमलावदिया, खजुरिया, रोहलखुर्द, भाटीसुडा, रजला और रूपेटा में आयोजित किया जाएगा।