NEWS: रेलवे कॉलोनी का आम रास्ता फिर हुआ शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, तो अधिकारियों का माना आभार

रेलवे कॉलोनी का आम रास्ता फिर हुआ शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, तो अधिकारियों का माना आभार

NEWS: रेलवे कॉलोनी का आम रास्ता फिर हुआ शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, तो अधिकारियों का माना आभार

नीमच। पिछले दिनों रेल्वे द्वारा रेल्वे कॉलोनी की ओर से शहर को जोडऩे वाला आम रास्ते की पुलिया को तोड़ कर बंद कर दिया गया था। इस रास्ते से उपनगर बघाना की अमर कॉलोनी, पाल कॉलोनी, शक्ति नगर, द्वारकापुरी, रामावतार कॉलोनी, गुमास्ता कॉलोनी, धनेरिया कला, लेवड़ा, गोकुलधाम, गणपति नगर व दारू के लोग इस मार्ग का उपयोग कर रहे थे।

इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग रेल्वे फाटक के पार होकर शहर में जाते थे। लेकिन 23 फरवरी को पुलिया को जैसीबी से तुड़वा दिया गया। जिससे हर रोज आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जिसके बाद शुक्रवार को इस मार्ग से आवागमन करने वाले विभिन्न कॉलोनियों के रहवासी एवं ग्राम धनेरिया कलां के सरपंच प्रतिनिधी निर्मल राठारैर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने 30 वर्षों से उपयोग में आने वाले रास्ते को एकाएक बंद करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार अजय हिंगे को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें क्षेत्र के रहवासियों ने रास्ते को शीघ्र चालू करवाने की मांग की। कलेक्टर कार्यालय के पश्चात् रास्ते के कारण परेशान हो रहे सभी रहवासी एकत्रित होकर रेल्वे के ईडब्ल्यू अधिकारी से मिले। तत्पश्चात इस मामले में अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए इस रास्ते को फिर से शुरू किया गया। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में फिर से खुशी की लहर देखी गई और सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।