NEWS: कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में NCC का हल्लाबोल, बटालियन को मंदसौर ले जाने पर विरोध प्रदर्शन, केडेट्स ने निकाली रैली, और बांटे पर्चे, इनका जमकर किया विरोध, पढ़े ये खबर

कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में NCC का हल्लाबोल, बटालियन को मंदसौर ले जाने पर विरोध प्रदर्शन, केडेट्स ने निकाली रैली, और बांटे पर्चे, इनका जमकर किया विरोध, पढ़े ये खबर

NEWS: कांग्रेस नेता तरूण बाहेती के नेतृत्व में NCC का हल्लाबोल, बटालियन को मंदसौर ले जाने पर विरोध प्रदर्शन, केडेट्स ने निकाली रैली, और बांटे पर्चे, इनका जमकर किया विरोध, पढ़े ये खबर

नीमच। 43 वर्ष से नीमच से स्थापित एनसीसी बटालियन को सांसद सुधीर गुप्ता की मांग पर मंदसौर ले जाया जा रहा है। इसका विरोध शुरू हो चुका है। कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती के नेतृत्व में जिलेभर के एनसीसी केडेट सोमवार को नीमच में एकत्र हुए और रैली निकाल प्रदर्शन किया। इस दौरान नीमच की जनता को जागरूक करने पर्चे भी बांटे गए और कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। 

उल्लेखनीय है कि, जब से नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सुधीर गुप्ता सांसद बने हैं, तब से नीमच की सुविधाएं छिनती जा रही है। पूर्व कोटा-बांसवाड़ा हाईवे का रूट बदलवा कर को मिलने वाली हाईवे की सौगात छीन ली गई। इसके अलावा पूर्व में कई रेल सुविधाएं नीमच से छीन ली गई। अब 43 वर्ष पूर्व 1980 में नीमच में स्थापित 5 मप्र एनएसीसी बटालियन को मंदसौर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस घटना ने विरोध से सांसद के प्रति नीमच में आक्रोश है। 

इसी आक्रोश के मद्देनजर सोमवार को जिले भर के एनसीसी केडेट फोरजीरो भारत माता चौराहा पर एकत्र हुए, उसके बाद विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए घंटाघर पहुंची। रैली के दौरान एनसीसी केडेट ने हाथों में तख्तिया थाम रखी थी, जिस पर लिखा था। नीमच जिले के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कुठराघात मत करों, नीमच की सौगात नीमच में रहने दो। रैली में एनसीसी केटेड ने जमकर नारेबाजी भी कर सासंद एवं नीमच के जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। 

कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन-

एनसीसी केडेट की रैली घंटाघर पहुंचने के बाद कलेक्टर मंयक अग्रवाल के नाम उनके प्रतिनिधि तहसीलदार पिंकी साठे को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि नीमच जिले में सन् 1980-81 से 5 एमपी एनसीसी बटालियन का संचालन किया जा रहा है। 5 एमपी एनसीसी बटालियन के माध्यम से अब तक जिले के शासकीय महाविद्यालयों व शासकीय विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त होने से विद्यार्थियों को पुलिस विभाग व सेना की भर्ती में 10 अंकों का बोनस मिलता है और शासकीय सेवा में पात्रता मिलती है। वर्तमान में 5 एमपी एनसीसी बटालियन के माध्यम से जिले के 1400 से अधिक विद्यार्थी जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 5 एमपी एनसीसी बटालियन के कार्यालय को नीमच से मंदसौर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो चुके हैं और कार्यालय से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू  हो चुकी है। एनसीसी कार्यालय मंदसौर स्थानांतरित होने से जिले के विद्यार्थियों को काफी परेशानी एवं असुविधा होगी। 

ज्ञापन में मांग की गई है कि, 5 एमपी एनसीसी बटालियन का कार्यालय मंदसौर स्थानांतरित न करते हुए नीमच में संचालित किया जाए। ताकि जिले के विद्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात न हो एवं उन्हें बिना किसी बाधा के भविष्य में भी जिले में एनसीसी की सुविधा उपलब्ध होती रहे। रैली और प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती आदि ने प्रत्येक चौराहा पर भाषण के माध्यम से सांसद सुधीर गुप्ता के मंदसौर प्रेम और नीमच से छीनी जा रही सौगातों और सुविधाओं से अवगत कराया। इस मौके पर सामाजिक सांस्कृति संस्था कृति के किशोर जेवरिया ने भी एनसीसी केडेट के आंदोलन को समर्थन दिया।  इस दौरान कांग्रेस नेता संदीप राठौर, भगत वर्मा व बलवंत पाटीदार समेत बड़ी संख्या में एनसीसी केडेट मौजूद थे। 

बांटे पर्चेः हमारे भविष्य को बचाओ, नीमच में एनसीसी लाओ- बताया सांसद को दोषी-
 
रैली और विरोध प्रदर्शन के दौरान एनसीसी केडेट ने सांसद सुधीर गुप्ता को एनसीसी मंदसौर शिफ्ट करने का दोषी बताते हुए नीमच की जनता को जागरूक करने हेतु पर्चे भी बांटे,जिसमें कहा गया कि हमारे भविष्य को बचाओ, नीमच में एनसीसी वापस लाओ।

पर्चे में कहा गया कि, हमारी नीमच की एनसीसी बटालियन जो सन् 1980 से नीमच में संचालित हैं अब मन्दसौर जा रही है। नीमच की एनसीसी बटालियन में पिछले 43 वर्षों में नीमच के सैकड़ों बच्चें सेना में जाने की प्रारंभिक तैयारी करते है। एनसीसी  ट्रेनिंग कर लेने के बाद सेना में भर्ती पर 10 अंक का बोनस मिलता है। एनसीसी बटालियन की स्थापना नीमच में इसलिए की गई थी क्योंकि यहां सीआरपीएफ है। नीमच की एनसीसी बटालियन को सीआरपीएफ से काफी मदद मिलती है। सीआरपीएफ नीमच एनसीसी के बच्चों को अपना कैम्पस, मैदान, बंदूक चलाने की प्रेक्टिस व अन्य सुविधाएं प्रदान करती है। अब नीमच की एनसीसी  बटालियन को मन्दसौर शिफ्ट किया जा रहा है। अब हम बच्चों को यहां यह सुविधा कैसे मिलेगी। अब हम प्रतिदिन मन्दसौर कैसे जाएंगे। हमारे भविष्य का क्या होगा। 

आखिर हमारे सांसद हमारे नीमच से सुविधाएं मंदसौर क्यों ले रहें हैं। पहले भी सैनिक स्कूल, कई ट्रेन स्टोपेज, कोटा-बांसवाड़ा हाइवे, पासपार्ट कार्यालय जैसी कई सुविधाएं मन्दसौर जा चुकी है । आज भी हमारे 14 महत्वपूर्ण विभाग मंदसौर से चल रहे है उन्हें भी लाने वाला कोई नहीं है। अब एक-एक करके अन्य विभाग भी मन्दसौर जा रहे है। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। पर्चे में एनसीसी केडेट ने कहा कि नीमच की जागरुक जनता ने पहले भी मेडिकल कॉलेज की लड़ाई लड़ी और मेडिकल कॉलेज जनता की लड़ाई से आया। 

अब नीमच की एनसीसी बटालियन मन्दसौर नहीं जाए इसकी भी आवाज उठाइये और हमारे भविष्य को बचाइये। नीमच के सारे जनप्रतिनिधि आंखे बंद कर इस तमाशे को देख रहे हैं। नीमच के भविष्य के लिए बोल नहीं रहे है। हमारे सांसद चाहे तो वे मंदसौर में अलग से एनसीसी खुलवा सकते थे लेकिन वो नीमच से एनसीसी  क्यों मन्दसौर ले जा रहे हैं। जब जनप्रतिनिधि चुप बैठ गये है तो अब नीमच के भविष्य के लिए आपको आवाज उठानी पड़ेगी ।  बटालियन मन्दसौर नहीं जाए इसकी भी आवाज उठाइये और हमारे भविष्य को बचाइये।