BIG NEWS : किसानों को दिया ये लालच, और नीमच जिले में मंगवाएं बीज, फिर गबन कर की धोखाधड़ी, जब मनासा थाने में हुई शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब काले कारनामे का भंड़फोड़, तीन आरोपी गिरफ्त में, पढ़े ये खबर

किसानों को दिया ये लालच

BIG NEWS : किसानों को दिया ये लालच, और नीमच जिले में मंगवाएं बीज, फिर गबन कर की धोखाधड़ी, जब मनासा थाने में हुई शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, अब काले कारनामे का भंड़फोड़, तीन आरोपी गिरफ्त में, पढ़े ये खबर

मनासा। बीती दिनांक- 14 जून को फरियादी राघवेन्द्र पिता ओंकारसिंह यादव निवासी शंकरपुर थाना चंदेरी जिला अशोक नगर ने रिपोर्ट किया कि, राजु नाथ पिता कालुनाथ कालबेलिया निवासी डलमु, थाना गरोठ 3-4 साल से कंबल बेचने आता जाता रहा है। मैं खरबुजे की खेती करता हूं.. करीब 15-20 दिन पहले राजु मेरे गांव शंकरपुर आया व मुझे प्रलोभन दिया कि, तुम्हारे यहां खरबुजे के बिज कम भाव है, तथा हमारे उधर रामपुरा मण्डी में खरबुजा 40 हजार रू क्विंटल बिकता है। तुम किसानों से उधार खरबुजे का बिज खरीद लो, और हमारे क्षेत्र में में बेंचकर मुनाफा आधा-आधा कर लेंगे। 

बाद में मेने मेरे क्षेत्र के किसानों से 131 क्विटल 05 किलो बिज 29 हजार रूपए क्विंटल के भाव से खरीदा। मेरे गांव के दो किसान व राजु के साथ आयशर क्रमांक- युपी.93.बीटी.5368 में कुल 199 बोरीयों में भरकर रवाना किया। दिनांक- 8 व 9 जून को अवकाश होने से राजु नाथ ने उसके परिचित बालुनाथ पिता मेहताबनाथ कालबेलिया, दीपक नाथ पिता कालुनाथ कालबेलिया व सज्जन नाथ पिता कालु नाथ कालबेलिया को मनासा बुलाया तथा खरबुजे की बोरीया उसके परिचित मनीष गायरी निवासी रामपुरा को बुलाकर अरिहंत वेयर हाउस बर्डिया में उतार दिया, और मनीष वापस रामपुरा चला गया। 

हम सभी संजीवनी होटल में जाकर रूके, और मुझे राजुनाथ तथा उसके साथीयों ने धोखे में रखकर बताया कि सोमवार को मण्डी खुलते ही तुम रामपुरा पिकअप में नमुने के लिये खरबूजे के बीज बेचकर आ जाओं, तो मैं अपने साथियों के साथ पिकअप में 16 क्विटल 05 किलो बीज बेचकर आया व होटल में गया, तो राजु व उसके साथी नही मिले। फिर में उनको ढूंढने वेयर हाउस गया, तो वेयर हाउस से राजु, कालु व दीपक नाथ वेयर हाउस से 89 क्विंटल 75 किलो खरबुजा बीज लेकर चले गये तथा मेरे साथ धोखाधड़ी की। 

उक्त घटना को लेकर एसपी अंकित जायसवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाकर मनासा एसडीओपी व मनासा थाना प्रभारी को तत्काल वेधानिक कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में मनासा थाना प्रभारी द्वारा रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूध्द धारा- 420, 406, 34 भादवि का पंजिबध्द किया। फिर तलाश कर आरोपी बालुनाथ पिता मेहताब नाथ कालबेलिया (50) निवासी बालोदा, सज्जन पिता कालु नाथ कालबेलिया (35) निवासी डलमु और दीपक परित कालुनाथ कालबेलिया (50) निवासी नारीया बुजुर्ग, थाना गरोठ को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 06 लाख रूपये नगदी जप्त की गई। तथा प्रकरण में आगे अनुसंधान जारी है। पुलिस फरार आरोपी राजुनाथ पिता कालुनाथ कालबेलिया निवासी डलमु की तलाश कर रही है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी, सउनि. रमेश मोरी, आर. अनिल धाकड, आर. अनिल असवार, आर. विवेक धनगर, आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. तेजसिंह, आर. हेमंतसिंह और सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।