NEWS: रास्ता भटके बुजुर्ग देर रात पहुंचे जीरन, सूचना पर डायल हंड्रेड पहुंची मौके पर, दिया मानवता का परिचय, परिजनों के पास इस गांव में पहुंचाया सुरक्षित, पढ़े खबर  

रास्ता भटके बुजुर्ग देर रात पहुंचे जीरन, सूचना पर डायल हंड्रेड पहुंची मौके पर, दिया मानवता का परिचय, परिजनों के पास इस गांव में पहुंचाया सुरक्षित, पढ़े खबर  

NEWS: रास्ता भटके बुजुर्ग देर रात पहुंचे जीरन, सूचना पर डायल हंड्रेड पहुंची मौके पर, दिया मानवता का परिचय, परिजनों के पास इस गांव में पहुंचाया सुरक्षित, पढ़े खबर  

जीरन। नीमच जिले की जीरन तहसील में तैनात डायल हंड्रेड ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। वाहन में तैनात पायलेट और पुलिस जवान ने रास्ता भटक गए एक बुजुर्ग को उन्हें घर तक पहुंचाया है। 

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात मल्हारगढ़ की और से 90 वर्षीय एक बुजुर्ग, जिन्हें आंखों से कम दिखता है। वह घर का रास्ता भटक कर नगर परिषद के पास भूखे प्यासे बैठे थे। बुजुर्ग को पत्रकार दुर्गाशंकर भट्ट ने देखा, तो उन्होंने बुजुर्ग से पूछा कि, इतनी रात यहां क्यों बैठे हो। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि, में रास्ता भटक गया हूं। मुझे कम दिखाई देता है, और मेरे परिजन कराड़िया महाराज में रहते हैं, वहां जाना है। 

इस पर रात में उन्हें खाना खिलाकर सही जगह सुलाया, और सुबह उठ कर कराड़िया महाराज अपने परिचित से फोन लगाकर परिजनों से बात की। फिर डायल हंड्रेड के पायलट मनीष राठौर और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विजय पाल सिंह देवड़ा को उक्त बात की खबर दी। इस पर हंड्रेड डायल ने तुरंत आकर उनके परिजनों से चर्चा कर उन्हें वाहन में बैठाया। जिसके बाद बुजुर्ग को कराड़िया महाराज छोड़ा।