NEWS: मतदाता जागरूकता अभियान, शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किए हस्ताक्षर, ली मतदान की शपथ, पढ़े खबर
मतदाता जागरूकता अभियान
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्वारा आज दिनांक 6 अप्रैल को मतदान शपथ ली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के डबकरा द्वारा छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने हेतु जागरूक किया एवं मतदान के महत्व को समझाया।
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि, प्रत्येक छात्रा जिसकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है, वे अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाएl वोटर कार्ड बन जाने पर छात्रा को अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलता है और चुनाव के समय अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि वोट एक सामाजिक जिम्मेदारी है। जिससे लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है।
उक्त कार्यक्रम में एन.एन.एस की 200 छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए मतदाता हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। मतदान जागरूकता अभियान में महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अलकेश जायसवाल, डॉ. साधना सेवक, ज्योति पंवार सहित ईशा गुरु प्रसाद विशेष रूप से उपस्थिति रही। कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका ढलवानी के निर्देशन में किया गया।