NEWS: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जीरन तहसील की अनोखी पहल, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों उत्तीर्ण बच्चों को करेंगे सम्मानित, पढ़े खबर 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जीरन तहसील की अनोखी पहल, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों उत्तीर्ण बच्चों को करेंगे सम्मानित, पढ़े खबर 

NEWS: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जीरन तहसील की अनोखी पहल, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों उत्तीर्ण बच्चों को करेंगे सम्मानित, पढ़े खबर 

जीरन। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जीरन कार्यकारिणी अध्यक्ष अंशु बन्ना ने बताया कि आगामी महाराणा प्रताप जयंती पर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले, जीरन तहसील अंतर्गत आने वाले राजपूत समाज के बालक बालिकाओं का राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सम्मान कर प्रशंसा पत्र वितरण करेगी। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं का मनोबल बढ़े और हर युवा अपनी मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर उच्चतम अंक लाने की ओर अग्रसर हो।

जीरन तहसील राजपूत समाज के जिस भी बालक-बालिका के 10वीं और 12वीं मे 75% से अधिक अंक आए हैं, वह या उनके माता-पिता या अन्य कोई भी घर का व्यक्ति जीरन करणी सेना तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह उगरान (81203 66585), तहसील मिडिया प्रभारी रोहित बन्ना उगरान (9753789353), नगर कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह सिसोदिया(9754804630), जीरन तहसील उपाध्यक्ष रघुवीर बन्ना जीरन (9827799233) आदि को व्हाट्सएप या मोबाइल फोन के माध्यम से नाम ठिकाना प्रतिशत आदि जानकारी दे सकते हैं।