NEWS: टाउन हॉल में PM के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मोदी के कहां- मेरा संकल्प प्रत्येक भारतवासी का कल्याण, पढ़े खबर

टाउन हॉल में PM के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मोदी के कहां- मेरा संकल्प प्रत्येक भारतवासी का कल्याण, पढ़े खबर

NEWS: टाउन हॉल में PM के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, मोदी के कहां- मेरा संकल्प प्रत्येक भारतवासी का कल्याण, पढ़े खबर

नीमच। मेरा संकल्प प्रत्येक भारतवासी का कल्याण करना है, और इसी को ध्यान में रख कर देश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण की योजनाएं बनाई है। मेरी ताकत मेरे देश के 130 करोड़ भारतवासी है, जिनकी मदद से देश तरक्की के मामले में तेजी से आगे बढ़ा, और आत्मनिर्भर बना। उक्त बात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। 

इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रांतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21-21 हजार की राशि की ग्यारहवीं किश्त 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में हस्तांतरित की। कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी उद्बोधन दिखाया गया, जिसमें उन्होंने शासन विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। 

टाउन हॉल में सीधा प्रसारण- 

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन हॉल में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, आदित्य मालू, हेमंत हरित, संतोष चौपड़ा, महेन्द्र भटनागर, मीना जायसवाल और किरण शर्मा आदि भी मंचासीन रहें। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगणों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया, तथा कन्या पूजन पर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वागत भाषण नगरपालिका परिषद, नीमच के सीएमओं सी.पी. राय ने किया। टाउन हॉल में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, हम भाग्यशाली है कि, हमें नरेन्द्र मोदी के रूप में देव दुर्लभ प्रधानमंत्री मिले हैं, जिन्होंने हर वर्ग की चिंता कर अनेकों कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की, और भारतदेश को विश्वभर में सम्मान दिलाया। साथ ही प्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के रूप में विकास का मसीहा मिला, जिसने नीमच सहित पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा कर म.प्र. को मजबूत व उन्नत प्रदेश बनाया है।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन नपा के ब्रांड एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया व आभार नपा के कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू एवं धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर रेडक्रास की और से नशे के दुष्परिणाम व बचाव के संबंध में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में पीओ डूडा पी.के. तोषनीवाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज, पूर्व पार्षद वंदना खंडेलवाल, रितु नागदा, राजूदेवी भील, दिनेश यादव, मुरली कुंगर, भीमसिंह सैनी, मिश्रीलाल रियार, राकेश किलोरिया सहित अनेक गणमान्यजन, नपा के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।