NEWS: महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ हुआ भूमि पूजन, जवासा में जल्द होगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना, पढ़े खबर

महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ हुआ भूमि पूजन, जवासा में जल्द होगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना, पढ़े खबर

NEWS: महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ हुआ भूमि पूजन, जवासा में जल्द होगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना, पढ़े खबर

नीमच। श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान द्वारा वीरता, पराक्रम और देशभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना की घोषणा की गई थी, जिसके तहत प्रथम मूर्ति का सौभाग्य नीमच जिले को प्राप्त हुआ है। संगठन के कार्यरत को देखते हुए और दूसरी बार भी दो मूर्ति नीमच जिले को मिली है। 

संगठन के समस्त पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मूर्ति स्थापित करने का वह तिसरा स्थान ठि. जवासा में आज दिनांक 3/2/2022 को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12:15 से 1:30 बजे  सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के साथ भूमि पूजन किया। पूजन में पधारे सभी पदाधिकारियों व करणी सेनिकों का शैलेंद्र सिंह श्याम बन्ना एवं जसवंत सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर भादवामाता ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चंद्रावत, ठि. हाड़ी पिपलिया, गुर्जर समाज के युवा नेता जगदीश गुर्जर और जवासा  ग्राम पंचायत सरपंच विनोद पाटीदार व समस्त राजपूत समाज एवं करणी सेना के सभी पदाधिकारी एवं करणी सैनिक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी नीमच जिला अध्यक्ष विक्की बना बांगरेड व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने दी।