BIG NEWS : लॉकर की चाबी हुई गुम, तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नीमच सिटी ने निभाया अपना फर्ज, आज इन्होंने किया कर्मचारियों का सम्मान, पुष्पाहार पहनाकर अभिनंदन, पढ़े खबर
लॉकर की चाबी हुई गुम

नीमच। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नीमच सिटी शाखा के मैनेजर मनमोहन चक एवं साथी कर्मचारियों का भावपूर्ण नागरिक अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि बैंक के खाताधारक दुर्गेश नंदिनी पति रामसिंह राणा निवासी इंदिरा नगर से 28 अप्रैल को अपना लोकर ऑपरेट करते समय भूलवश बैंक लोकर की चाबी गुम हों गई।
घर में मांगलिक कार्य होने से हड़बड़ाहट, एवं व्यस्तता के चलते उन्हें याद नहीं रहा कि लोकर की चाबी कहां रह गई। 1 मई को उन्हें चाबी की गुम होने का आभास हुआ और उन्हें ऐसा लगा कि चाबी लोकर में रह गई और उनका लोकर में रखा कीमती सामान किसी ने निकाल न लिया हो। उन्होंने तुरंत बैंक में संपर्क किया, तो बैंक लोकर बंद पाया गया। उन्हें लगा कि किसी ने उनके लोकर से सारा कीमती सामान निकल लिया और लोकर लोक कर दिया इस आशंका से वे बहुत दुखी ओर घबरा गई।
इस पर बैंक मैनेजर मनमोहन चक द्वारा तत्परता एवं मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए शीघ्र ही विभागीय कार्यवाही करते हुए गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों को शीघ्र बुलाया ओर 5 मई को लोकर खुलवाया तो लोकर में रखा कीमती सामान यथावत पाया गया। अपने कीमती सामान को यथावत मिलने पर दुर्गेश नंदिनी और उनके परिवार को संतुष्टि हुई।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नीमच सिटी के मैनेजर मनमोहन चक एवं उनके साथी कर्मचारियों के सहयोगात्मक व्यवहार, एवं कर्त्तव्य परायणता के लिए समाजसेवी पंडित शैलेष जोशी एवं दुर्गेश नंदिनी के परिवार एवं बैंक में उपस्थित खाताधारकों द्वारा सभी बैंक कर्मचारियों को पुष्पहार पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर भावपूर्ण सम्मान किया गया।