BIG NEWS- NDPS अभियान में दलौदा पुलिस की बड़ी सफलता, 5000 रुपये का फरार इनामी तस्कर जाफर लाला राजस्थान से गिरफ्तार, पढ़े खबर

अभियान में दलौदा पुलिस की बड़ी सफलता

BIG NEWS- NDPS अभियान में दलौदा पुलिस की बड़ी सफलता, 5000 रुपये का फरार इनामी तस्कर जाफर लाला राजस्थान से गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे NDPS विशेष अभियान के तहत दलौदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 5000 रुपये के फरार इनामी आरोपी एवं मादक पदार्थ तस्कर जाफर पिता लाल खान (45) को राजस्थान के डग, जिला झालावाड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में जिलेभर में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल एवं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा उप निरीक्षक शुभम व्यास के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

गौरतलब है कि दिनांक 28 जून 2025 को थाना दलौदा क्षेत्र अंतर्गत महू–नीमच हाईवे पर सांवलिया रेस्टोरेंट के सामने से आरोपी शोयल खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं 1 किलो डोडाचूरा जप्त किया गया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 264/2025, धारा 8/22, 15 NDPS Act के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी जाफर खान घटना के बाद से फरार था, जिस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं सतत निगरानी के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी से अन्य तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शुभम व्यास सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही