NEWS : मूहिक शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण, पाड़सूतिया में टूटी पाल की मरम्मत पूरी, भाजपा नेता मोतीसिंह शेखावत के निजी सहयोग से किसानों को मिली राहत, पढ़े खबर

मूहिक शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण

NEWS : मूहिक शक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण, पाड़सूतिया में टूटी पाल की मरम्मत पूरी, भाजपा नेता मोतीसिंह शेखावत के निजी सहयोग से किसानों को मिली राहत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। नागदा खाचरोद क्षेत्र के ग्राम पाड़सूतिया में कच्ची पाल टूटने से सिंचाई और जल संग्रहण पर आए संकट को, तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। यह सफलता भाजपा नेता एवं यशस्वी समाजसेवी मोती सिंह शेखावत के त्वरित निजी सहयोग और ग्रामवासियों की अद्वितीय जनभागीदारी के कारण संभव हो पाई है। पाल के टूटने की सूचना मिलते ही, शेखावत जी ने मौके पर पहुंचकर न केवल स्थिति का जायजा लिया, बल्कि तुरंत निजी स्तर पर सहायता राशि उपलब्ध कराई। इसके बाद, ग्रामवासियों ने एकजुट होकर दिन-रात श्रमदान किया, जिसके फलस्वरूप पाल का पुनर्निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है।

इस अवसर पर, मोतीसिंह शेखावत ने कहा, किसान हमारा अन्नदाता है। उनका संकट मेरा संकट है। यह कार्य पाड़सूतिया के मेहनती लोगों के समर्पण का परिणाम है। हमारा यह सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करेगा कि, किसानों को अब पर्याप्त पानी मिले और उनकी आगामी फसल पहले से भी बेहतर हो। स्थानीय ग्रामवासियों ने इस त्वरित कार्यवाही और सहयोग के लिए मोती सिंह शेखावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। पाल की मरम्मत हो जाने से अब क्षेत्र में जल संकट टल गया है, और किसान आशा और उत्साह के साथ अपनी फसलों की बुआई कर सकेंगे।