NEWS: मनासा पुलिस ने 72 घंटे में आंतरी माता से अपह्रत नाबालिग बालिका सहित 2 नाबालिग, 2 महिला और 1 पुरुष को किया दस्तयाब, पढ़े खबर

मनासा पुलिस ने 72 घंटे में आंतरी माता से अपह्रत नाबालिग बालिका सहित 2 नाबालिग, 2 महिला और 1 पुरुष को किया दस्तयाब, पढ़े खबर

NEWS:  मनासा पुलिस ने 72 घंटे में आंतरी माता से अपह्रत नाबालिग बालिका सहित 2 नाबालिग, 2 महिला और 1 पुरुष को किया दस्तयाब, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी लंबित गुम इंसानों की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिह कनेश और एसडीओपी मनासा  संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना मनासा द्वारा ग्राम आंतरी माता से अपह्त बालिका को 72 घंटे मे बरामद करने तथा दो नाबालिग बालिका सहित 3 महिला और 1 पुरुष कुल 6 मामलों में बरामदगी करने मे सफलता मिली है । 

बरामद बालक बालिका और गुमइंसान का विवरण निम्नानुसार है:-

1. ग्राम आंतरी माता से दिनांक 31.03.2022 को फरियादी दीपक पिता गोपाल सुतार जाति सुतार उम्र 23 वर्ष नि ग्राम आंतरीमाता थाना मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसकी  नाबालिग बहिन उम्र 17 वर्ष  को गांव आंतरी माता से कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। जिसमे मनासा पुलिस ने मामसे को गंभीरता से लेकर तत्परता से कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी का पता लगाकर अपह्त बालिका को आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गाप्रसाद पिता मिथुन शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 20 वर्ष नि गांव सुनेडा थाना हिंगोरिया जिला उज्जैन से बरामद कर लिया है। आरोपी  को गिर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपी से अपह्ता को आऱोपी के रिश्तेदार बदनावर जिला धार म. प्र. से बरामद किया गया है।

2. दिनांक 19.03.2022 को नंदलाल पिता भंवर लाल भील जाति भील उम्र 40 वर्ष नि ग्राम खेडा बाराजी चौकी कंजार्डा थाना मनासा ने रिपोर्ट करायी थी कि उसकी नाबालिग  लडकी उम्र 15 वर्ष  को कोई बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर  थाना मनासा मे अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 363 भादवि कायम कर अपह्ता नाबालिग लडकी की तत्परता से पतारसी कि गई तो पाया गया कि उक्त नाबालिग लडकी उसके पिता के व्यवहार से परेशान होकर अपने मामा जी के यहा पर ग्राम गांव  गोडिया खाली थाना जावदा जिला चित्तोड राजस्थान  बिना बताये चली गयी थी। जिसको उसके  मामा जी के घर से मामा सोहनलाल भील से बरामद किया जाकर उसके पिता के सुपुर्द किया गया। पिता को बालिका के साथ मे आगे से अच्छा व्यवहार करने हेतु आवश्यक हिदायत दी गई ।  

3. दिनांक 03.01.2021 को कन्हैया लाल पिता बगदी राम गुर्जर  उम्र 40 वर्ष नि ग्राम बडकुआ थाना मनासा द्वारा रिपोर्ट किया कि उसकी  बहिन फुलकुंवर पति कारु लाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष नि बडकुआ थाना मनासा की घर से बिना बताये कही चली गई है। जिस पर गुमइंसान क्रमांक 01 /.2021 का कायम कर जांच की गई तो उक्त गुमइंसान फुलकुंवर आज दिनांक 03.04.22 को शांति लाल पिता विमल गुर्जर उम्र 33 वर्ष नि ग्राम डुंगलावदा थाना नीमच केंट से बरामद हुई है। और उसी के साथ मे स्वेच्छा से रहना और कोर्ट मे शादी कर लेना बताया। जिस पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

4. दिनांक 18.10.2021 को फरियादी राधाबाई पति सुरेश जाति प्रजापति उम्र 38 वर्ष नि धोबी मोहल्ला मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसके भाई राधेश्याम प्रजापति की लडकी रविना प्रजापति उम्र 21 वर्ष नि मनासा  बिना बताये कही चली गई है। जिस पर गुमइंसान क्रमांक   85/2021 दर्ज कर जांच की गई । जिसको आज दिनांक को चित्तौड से कैलाश चंद्र पिता हीरा लाल कुम्हार उम्र 23 वर्ष निवासी जलकी का खेडा तहसील गंगरार चित्तौड से बरामद किया है। रविना ने कैलाश से अपनी राजी मर्जी से शादी कर लिया है । और स्वेच्छा से उसी के साथ में पति पत्नी के रुप में रहना चाहती है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही की गई।  

5. दिनांक 30.03.2022 को रेशम बाई पति निर्भयराम जाति गाडौलिया उम्र 54 वर्ष नि गाडौलिया बस्ती मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसका लडका कमल पिता स्व निर्भयराम जाति गाडौलिया उम्र 23 वर्ष निवासी गाडौलिया बस्ती मनासा थाना मनासा का घर से खाना खाकर के बिना बताये कहीं चला गया था। जिसकी रिपोर्ट पर गुमइंसान क्रमांक  29/2022 दर्ज कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि  उक्त गुमइंसान कमल घर पर बिना बताये घर से ट्रक पर काम करने बांबे तरफ चला गया था। जिसको दिनांक 03.04.2022 को बरामद कर कार्यवाही की गई।  

वहीं लंबित बालक बालिकाओं और गुमइंसान (महिला, पुरुष ) को बरामद करने हेतु पुरी संवेदनशीलता के साथ मे पुलिस द्वारा तलाश पतारसी की जा रही है। और हर संभव प्रयास कर सभी गुमइंसान, अपह्त बालक बालिकाओं गुमइंसान की लगातार तलाश की जा जाकर उन्हें बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।