BIG NEWS : डोडाचूरा से भरी स्कॉर्पियों हुई दुर्घटनाग्रस्त, तो अफजलपुर पुलिस पहुंची मौके पर, तलाशी में मादक पदार्थ का जखिरा जप्त, अब जांच शुरू, इस घटना के नीमच जिले से भी जुड़े तार, पढ़े खबर

डोडाचूरा से भरी स्कॉर्पियों हुई दुर्घटनाग्रस्त

BIG NEWS : डोडाचूरा से भरी स्कॉर्पियों हुई दुर्घटनाग्रस्त, तो अफजलपुर पुलिस पहुंची मौके पर, तलाशी में मादक पदार्थ का जखिरा जप्त, अब जांच शुरू, इस घटना के नीमच जिले से भी जुड़े तार, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु एसपी विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं एएसपी तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि. शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकडने मे सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 12.09.32025 को विश्वसनीय कमालपुरा रोड़ पर स्कार्पियो वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने की सुचना पर थाना अफजलपुर पुलिस मोके पर पहुंची। जहां एक स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक- एमपी.44.सीए.9796 होना पायी गयी। वाहन चालक मोके पर नही मिला। वाहन में देखते काले रंग के कट्टे भरे होना पाये गये। जिसको चेक करते उसमें 139 किलो अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। जिसे विधिवत जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध थाना अफजपुर पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 

प्राथमिक अनुसंधान व जप्त शुदा वाहन से अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपुर्ण जानकारी अभिलेख पर दर्ज की गयी है। जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

जप्तशदा मश्रका-

- 07 प्लास्टिक के कट्टे में 139 किलो ग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 2 लाख 80 हजार रूपए 

- एक स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी.44.सीए.9796 किमती 5 लाख रुपये

सराहनीय कार्य-

उक्त कार्यवाही में उनि. शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि. भेरुदास बैरागी, प्र.आर. देवेन्द्र सिंह, आर. अरुण शर्मा, राहुल बोरिवाल और चन्द्रपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।