BIG NEWS : DOG लवर्स की बड़ी जीत,छोड़े जायेगे पकड़े गए कुत्ते,पर अब होगी कुछ पाबंदिया भी,अब इन पर भी जिम्मेदारियां,सुप्रीम कोर्ट का आया ये बड़ा फैसला,जो लागु होगा पुरे देश में भी,पढ़े ये खबर
DOG लवर्स की बड़ी जीत,छोड़े जायेगे पकड़े गए कुत्ते,पर अब होगी कुछ पाबंदिया भी,अब इन पर भी जिम्मेदारियां,सुप्रीम कोर्ट का आया ये बड़ा फैसला,

एजेंसी/ सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर आज एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे। सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा। शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर समेत यह फैसला पूरे देशे में राज्य में लागू होगा। जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई में तीन जजों की पीठ ने यह फैसला सुनाया। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस भी जारी किया है,
शीर्ष अदालत ने कहा है कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया था। उन्हें जल्द छोड़ा जाएगा। कुत्तों को नसबंदी के बाद छोड़ा जाएगा। सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। हर कम्युनिसिपल ब्लॉक में आवारा कुत्तों को खिलाने के लिए अलग से स्पेस खोले जाएंगे। सिर्फ निर्धारित जगह पर ही कुत्तों को खाना दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर आवारा कुत्तों को खाना नहीं खिलाया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये आदेश केवल दिल्ली के लिए नही, बल्कि पूरे देश के लिए है। कोर्ट ने डॉग लवर्स को आवारा कुत्तों को पालने की भी सलाह दी है। साथ ही आदेश के पालन में बाधा डालने वाले लोगों या NGO पर कार्रवाई और 25 हजार से 2 लाख रुपए तक के जुर्माने का भी आदेश है।
कुत्तों पर SC के आदेश की बड़ी बातें
* आवारा कुत्तों को लेकर SC ने सभी राज्यों को नोटिस
* बीमार व आक्रामक कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा
* नसबंदी के बाद ही कुत्तों को छोड़ा जाएगा
* सार्वजनिक जगहों पर खाना देने पर बैन
* खाना सिर्फ निर्धारित जगह पर दिया जाए
* यह फैसला पूरे देश के लिए
* डॉग लवर्स और उन्हें पालने वाले भी जिम्मेदारी निभाएं कि कुत्ते किसी को न काट सकें