BIG NEWS : यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास में जुटी मंदसौर पुलिस, विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए ये खास कार्यक्रम, आमजन के साथ छात्रों को भी समझाइश दी, क्या बोले अधिकारी, पढ़े खबर
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास में जुटी मंदसौर पुलिस

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 08/09/2025 से 22/09/25 तक प्रदेश के समस्त जिलों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु विशेष अभियान समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला मंदसौर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले में भी उक्त अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.09.25 को उक्त अभियान के संबंध में जिले के थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं आमजन को यातायात के नियमों के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया।
जिनमें थाना कोतवाली थाना कोतवाली द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा नूतन विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी। थाना गरोठ थाना गरोठ क्षेत्रांतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील द्वारा थाना गरोठ क्षेत्रांतर्गत दशहरा मैदान स्पोर्ट्स एकेडमी गरोठ पर उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी।
थाना पिपलियामंडी द्वारा पिपलियामंडी मे नव्या कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी। थाना सीतामऊ द्वारा जेके पब्लिक स्कूल सीतामऊ में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान विद्यालय के छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी। थाना दलौदा चौकी कचनारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगरी में हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात संबंधी विद्यार्थियों को यातायात का नियमों का पालन करने का समझाइश दी गई।
थाना वाय डी नगर थाना yd नगर क्षेत्रांतर्गत शासकीय विद्यालय मुल्तानपुरा में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान छात्र/ छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी गई । तथा थाना yd नगर क्षेत्र अंतर्गत मुल्तान पूरा रोड पर सूर्या फैक्ट्री में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान सभी कर्मचारीयों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी गई ।
थाना भानपुरा थाना भानपुरा द्वारा मॉडल हॉयर सेकेंडरी स्कूल भानपुरा में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान छात्र/ छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी गई। थाना शामगढ द्वारा थाना शामगढ़ क्षेत्रअंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान छात्र/ छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात के नियमों को पालन करने के बारे में समझाइश दी गई ।
थाना मल्हारगढ़ थाना मल्हारगढ़ द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत सांदीपनी स्कूल मल्हारगढ़ में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गई। थाना गांधीसागर थाना गांधीसागर द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीसागर में छात्र छात्राओ को ट्राफिक रूल्स की जानकारी दी गई।