BIG NEWS : नागदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो नाबालिग बालिकाएं दस्तयाब, अपहरण के मामलों में मुख्य आरोपियों को भी किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
नागदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उज्जैन। जिले के नागदा थाना क्षेत्र में दर्ज नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पहला मामला 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुख्य आरोपी विकास पिता हाकम सिंह बलाई निवासी ग्राम धुमाहेडा, उन्हेल को दिनांक- 10 सितंबर 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरे प्रकरण में 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण और शोषण के आरोप में सह-आरोपी व मुख्य आरोपी अर्जुन के मामा मानसिंह पिता गिरधर दायमा (38) निवासी रानीपिपलया को दिनांक- 11 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उप जेल खाचरोद निरुद्ध किया।
पुलिस की अपील-
थाना नागदा की ऊर्जा डेस्क प्रभारी योगिता उपाध्याय ने जनता व बालिकाओं से अपील की है कि, बालिकाएं अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। नाबालिग लड़कियां प्यार में अंधी होकर घर से भागने से बचें। 3 महीने में ही ऐसी स्थितियों की असलियत सामने आ जाती है, जब आप अकेली हो जाती हैं, कोई आपका साथ नहीं देता। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।