BIG BREAKING : आक्रोशित ग्रामीणों घुसे खिमला प्लांट में, बस में लगाई आग, तो यहां जमकर की तोड़फोड़, मामला बाइक सवारों को टक्कर मारने का, पढ़े खबर

आक्रोशित ग्रामीणों घुसे खिमला प्लांट में

BIG BREAKING : आक्रोशित ग्रामीणों घुसे खिमला प्लांट में, बस में लगाई आग, तो यहां जमकर की तोड़फोड़, मामला बाइक सवारों को टक्कर मारने का, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। खिमला प्लांट में बाइक सवारों को टक्कर मारने का मामला अब और गरमा गया है। युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने प्लांट में तोड़तोड़ कर दी, और यहां खड़ी बस को आग के हवाले कर दिया। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। बस में आगजनी और प्लांट में तोड़फोड़ करते आक्रोशित लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि, प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद भी सभवतः बात नहीं बनी। जिसके बाद ही आक्रोशित ग्रामीणों ने प्लांट में घुसकर बस को आग के हवाले कर दिया, और प्लांट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। 

गौरतलब है कि, रामपुरा थाना क्षेत्र के समीप खीमला में निर्माणधीन पावर प्रोजेक्ट में गुरूवार सुबह बाइक सवार तीन युवकों को प्लांट में कार्यरत बस ने जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना में लक्ष्मण उर्फ लच्छू पिता रामेश्वर मीणा (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद मीणा और अनिल मीणा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नीमच-झालावाड़ रोड़ को अमरपुरा के पास ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था, और अब प्लांट के अंदर से भी आगजनी और तोड़फोड़ से जुड़ी खबरे सामने आने लगी।