NEWS : राकेश यादव को भाजपा उज्जैन ग्रामीण में मिली बड़ी जिम्मेदारी, नागदा में इन्होंने किया जोरदार स्वागत, पुष्पाहार पहनाकर कराया मुहं मीठा, पढ़े खबर
राकेश यादव को भाजपा उज्जैन ग्रामीण में मिली बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। भारतीय जनता पार्टी उज्जैन ग्रामीण की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें समाज के भाजपा नेता राकेश यादव को भाजपा उज्जैन ग्रामीण जिला महामंत्री के पद पर मनोनयन की घोषणा की गई है। उक्त घोषण के पश्चात् में समाज में खुशी की लहर दौड़ गई एवं समाजजनो एवं ईष्टमित्रो के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। राकेश यादव के जिला महामंत्री नियुक्त होने पर यादव महासभा नागदा द्वारा उनका पुष्पहार पहना व मुंह मीठा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर यादव समाज के अध्यक्ष रणजीत यादव, गोवर्धनसिंह यादव, गोपाल यादव, मांगू सिंह यादव, मोती सिंह यादव, गुड्डू यादव, महेंद्र यादव वीर सिंह, संतोष यादव, शैलेन्द्र यादव, हीरालाल यादव विश्राम यादव, गौरव यादव, गोविंद सिंह यादव, तिलक यादव, नरेंद्र यादव, केसर सिंह यादव, करण सिंह यादव, रामराज यादव, लोकेश यादव, पवन यादव, ललित यादव, दिव्यांशु यादव आकाश यादव पंजाब यादव, नितिन यादव, उदित यादव शिवराज यादव संदीप यादव, रामू यादव, बबलू यादव, राजभान यादव, गोलू यादव सहित समाजजन उपस्थित रहे।