BIG NEWS : नीमच के इस क्षेत्र में चोरी की वारदात, कार से आए चोर, पहले मकान में घुसे, फिर लाखों की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार, कैंट पुलिस जांच में जुटी, क्या जल्द हो सकता है खुलासा...! पढ़े खबर

नीमच के इस क्षेत्र में चोरी की वारदात

BIG NEWS : नीमच के इस क्षेत्र में चोरी की वारदात, कार से आए चोर, पहले मकान में घुसे, फिर लाखों की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर हुए फरार, कैंट पुलिस जांच में जुटी, क्या जल्द हो सकता है खुलासा...!  पढ़े खबर

नीमच। शहरी क्षेत्र में चोरों और बदमाशों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है। बीते रविवार की शाम शहर में चैन स्नैचिंग की दो वारदाते हुई, फिर इसी देर रात एक लक्जरी कार चोरी की घटना भी सामने आई, और अब मंगलवार-बुधवार की देर रात शहर के स्कीम नं. 34 में मौजूद मकान नंबर 331 को चोरों ने अपने निशाने पर लिया। मंडी व्यवसायी हरीश डांगी के मकान में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश करते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। 

चोर यहां से करीब 4 लाख नगदी व 4 लाख से अधिक के आभूषण ले उड़े। चोरी की घटना के समय मंडी व्यवसायी हरीश डांगी अपनी पत्नी व पुत्र के साथ बालाजी मंदिर में दर्शन करने गये थे। जब वह मंदिर से लौटे तो चोर उनके सामने भागे और उन्होंने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे पेचकसनुमा हथियार फैंक उन्हें डराते हुए भाग निकले। सूचना पर केन्ट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान मय टीम के मौके पर पहुंची, और मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीमों को चोरों की तलाश में रवाना किया।

सेन्ट्रो कार से आए चोर- 

चोरी की इस घटना के बाद जब पुलिस व क्षेत्रवासियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मालूम हुआ कि, दो चोर सेन्ट्रो कार से आए थे। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सेन्ट्रो कार को ट्रेस कर लिया है, जिसके आधार पर चोर जल्द शिकंजे में हो सकते हैं।