NEWS : ग्राम पंचायतो की समीक्षा बैठक संपन्न, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा बोले- पीड़ित परिवारों को अंत्येष्टि सहायता का समय पर करें नगद भुगतान, ये निर्देश भी दिए, पढ़े खबर
ग्राम पंचायतो की समीक्षा बैठक संपन्न

नीमच। ग्राम पंचायत मोरवन पर आयोजित जनपद स्तरीय सेक्टर बैठक में जावद क्षेत्र की 3 सेक्टर की 36 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों की आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि, जावद क्षेत्र में किसी भी पात्र परिवार में अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, पीड़ित परिवार को तत्काल 5000 की अंत्येष्टि सहायता का नगद भुगतान करना सुनिश्चित करे। यह सबंधित की जवाबदारी हैं।
उन्होंने कहा कि, ग्राम पंचायतों में जीर्ण शीर्ण भवनों को तत्काल डिस्मेंटल घोषित कराए, ताकि उनके स्थान पर नए भवन बनाये जा सके। ग्राम पंचायतों मे स्वीकृत डोम निर्माण के कार्य गुणवत्तापूर्ण स्थिति में समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। बैठक में जावद अनुविभागीय अधिकारी व प्रभारी सीईओ प्रीति संघवी, अर्जुन माली विभागीय अधिकारी व सरपंच सचिव सहायक सचिव उपस्थित थे। यह जानकारी प्रभारी पंचायत इंस्पेक्टर व पी.सी.ओ हंसराज बोहरा ने दी है।