BIG NEWS: मोरवन में मौजूद खेत में उगाई अवैध अफीम पोस्त, सूचना पर CBN ने दी दबिश, फिर मौके पर की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
मोरवन में मौजूद खेत में उगाई अवैध अफीम पोस्त, सूचना पर CBN ने दी दबिश, फिर मौके पर की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), मध्य प्रदेश इकाई के अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर ग्राम-मोरवन, तहसील-जावद, जिला-नीमच में एक खेत में छापा मारा और 823 वर्ग मीटर क्षेत्र में उगाए गए अवैध अफीम पोस्त के पौधे को जब्त कर लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम-मोरवन, तहसील-जावद, जिला-नीमच के एक व्यक्ति ने अपने खेत में लगभग 7 से 10 आरी के क्षेत्र में अवैध अफीम पोस्त उगाई थी। जिसकी सूचना पर सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमों ने मौके पर पहुंच दबिश दी
जहां संदिग्ध खेत से अवैध अफीम पोस्त की खेती के 823 वर्ग मीटर की वसूली की गई। अवैध रूप से उगाई गई अफीम पोस्त के पौधों को जब्त कर मौके पर नमूने लिए गए।
जब्त अफीम पोस्त के पौधों को रोटावेटर की मदद से अधिनियम की धारा 48 के तहत नष्ट कर दिया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। अब आगे की जांच जारी है।