NEWS : नागदा के शासकीय महाविद्यालय में मनाया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस, व्याख्यान में प्रमुख कारणों और रोकथाम के उपायों पर की चर्चा, पढ़े खबर
नागदा के शासकीय महाविद्यालय में मनाया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। शासकीय महाविद्यालय नागदा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्त्वधान में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मेँ मुख्य अतिथि के रूप मेँ एमपीवीएचए से उमंग क्लिनिक नागदा की कॉउंसलर कविता नागर थी। उन्होंने बताया कि जिस तरह दुनियाभर में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे थे, इस समस्या को लेकर वैश्विक स्तर पर गंभीर प्रयासों की आवश्यकता थी। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम संघ (एआईएसपी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मिलकर 2003 से ‘वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे’ की शुरुआत की। तब से हर साल यह दिन 10 सितंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है।
हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, वर्ष 2025 के लिए थीम है ’“चेंजिंग द नरेटिव चह सुसाईड” (आत्महत्या पर धारणा बदलना), इस मौके पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. शिव शंकर पटेल ने भी अपने व्याख्यान में आत्महत्या के प्रमुख कारणो एवं उसके रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य पी.बी रेड्डी सर ने की।
इस अवसर पर वरिष्ठ ग्रंथपाल डॉ. वासुदेव जटावन, डॉ. सुनील प्रसाद, डॉ. ओ.पी परमार, डॉ. के.सी मिश्रा, डॉ. रचना खंडेलवाल, डॉ. सोनाक्षी सोलंकी, डॉ. सविता मरमट, प्रो. सी.एल डोडिया, प्रो. अंजू ठाकुर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन रसेयो अधिकारी डॉ. उषा वर्मा ने किया एवं आभार डॉ. आशाराम चौहान ने माना।