BIG NEWS : नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, तो इन होटल संचालकों में मचा हड़कंप, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, और लिए सैंपल, अब रिपोर्ट का इंतजार, पढ़े खबर

नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम

BIG NEWS : नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम, तो इन होटल संचालकों में मचा हड़कंप, फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, और लिए सैंपल, अब रिपोर्ट का इंतजार, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेश पर नीमच-निंबाहेड़ा रोड़ केशरपुराकलां, तह जावद स्थित होटल व ढाबों के चालित खाद्य प्रयोगशाला के साथ निरीक्षण किए गये। 

निरीक्षण कर फर्म श्री बालाजी होटल एंड ढाबा एच.पी. पेट्रोल पंप के पास नीमच-निंबाहेड़ा रोड़ केशरपुराकलां से एक नमूना दही लूज व एक नमूना बनी हुई हरी सब्जी लूज, फर्म होटल अमृत पैलेस नीमच-निंबाहेड़ा रोड़ केशरपुरा कलां से एक नमूना पनीर लूज, फर्म बालाजी होटल नीमच निंबाहेड़ा रोड़ केशरपुराकलां भारत पेट्रोलियम पंप के सामने से एक नमूना बाजरा आटा लूज व एक नमूना दही लूज के लिए गए। 

जिनको जांच हेतू प्रयोग शाला को भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही ही जाएगी। इस तरह की कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।