NEWS: जीरन तालाब में मत्स्याखेट, अब बंद करने की भी उठी मांग, सड़क पर उतरे युवा, और किया विरोध, ज्ञापन सौंप दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, क्या है मामला !... पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन तालाब में मत्स्याखेट, अब बंद करने की भी उठी मांग, सड़क पर उतरे युवा, और किया विरोध, ज्ञापन सौंप दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, क्या है मामला !... पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

NEWS: जीरन तालाब में मत्स्याखेट, अब बंद करने की भी उठी मांग, सड़क पर उतरे युवा, और किया विरोध, ज्ञापन सौंप दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, क्या है मामला !... पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन। जीरन तालाब में जारी मत्स्याखेट और जिला पंचायत नीमच द्वारा मत्स्याखेट किए जाने की टेण्डर प्रक्रिया जारी होने के बाद से जीरन नगरवासियों में आक्रोश पनप रहा है। जिसे लेकर अब लोग सड़कों पर उतरते भी नजर आ रहा है। तालाब में मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नवनिर्माण समिति जीरन द्वारा नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से सभी युवा तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा। 

जीरन नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने ज्ञापन में बताया कि, जीरन तालाब को अब पेयजल के लिए आरक्षित किया गया है। तालाब में मत्स्याखेट बरदाश्त नही किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इस पर जल्द कोई उचित फैसला नही लिया गया, तो तालाब के मत्स्याखेट के विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन जनता की भावना को समझते हुए तत्काल टेण्डर प्रक्रिया निरस्त करें, अन्यथा सभी उग्र आंदोलन के लिए तैयार है। 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक हरिसिंह चौहान, कमलसिंह चौहान, विपिन पुरोहित, संजय पालीवाल, गणेश राजोरा, प्रेमसुख पाटीदार, गोपाल राठौर, वचन पालीवाल, पंकज पालीवाल, पवन मोड़, कपिल गहलोत, शरीफ मोहम्मद, रवि भामावत, यशवंत भट्ट और दीपक पाटीदार सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।