OMG! किसान रखवाली के लिए पहुंचा खेत, पीछे से चोरों ने घर को बनाया निशाना, ताले चटकाएं, और गायब किएं रूपए, निराश अन्नदाता पहुंचा जीरन थाने, शिकायत के बाद जांच शुरू, पढ़े ये खबर

किसान रखवाली के लिए पहुंचा खेत, पीछे से चोरों ने घर को बनाया निशाना, ताले चटकाएं, और गायब किएं रूपए, निराश अन्नदाता पहुंचा जीरन थाने, शिकायत के बाद जांच शुरू, पढ़े ये खबर

OMG! किसान रखवाली के लिए पहुंचा खेत, पीछे से चोरों ने घर को बनाया निशाना, ताले चटकाएं, और गायब किएं रूपए, निराश अन्नदाता पहुंचा जीरन थाने, शिकायत के बाद जांच शुरू, पढ़े ये खबर

नीमच। (रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना) जिले के जीरन थाना खेत्र में बीते दिनों एक चोरी की वारदात हुई, इस दौरान चोरों घर के गेट का ताला चटकाकर अंदर रखें रूपयों पर हाथ साफ कर लिया, और मौके से फरार हो गए। वारदात उस समय की बताई जा रही है, जब किसान अपने खेत की रखवाली करने गया हुआ था। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

घटनाक्रम की जानकारी रामप्रसाद जाट ने जीरन थाने में शिकायती आवेदन के माध्यम से दी। इस दौरान उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही नया गेहूं मंडी में बेचा था, जिसकी एवज में मिली राशि घर पर ही पड़ी थी। चोरी के दरमियान रात को पिताजी खेत पर पड़ी कटी हुई फसल की रखवाली के लिए रात करीब 1:30 बजे घर पर ताला लगा कर गए थे।

जब एक डेढ़ घंटे बाद वह घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि, मुख्य दरवाजे पर ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखा, तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्होंने जानकारी रामप्रसाद को दी, बेटे के आने से बाद देखा, तो सामने आया कि घर के कमरे में रखी नगदी गायब थी। जिसके बाद जीरन पुलिस को हंड्रेड डायल पर फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर हंड्रेड डायल पहुंची, और मौका मुआयना किया।  

फरियादी रामप्रसाद जाट ने बताया कि, गेहूं की राशि चार लाख 13 हजार के करीब आई थी, जिसमें से मजदूरों को व अन्य कार्य के लिए भी राशि खर्च हुई, उसके बाद 340000 के करीब राशि चोरी हुई, चोरी की घटना को जीरन थाना प्रभारी सिसोदिया ने बड़ा गंभीरता से लिया। वही जीरन पुलिस के एसआई थाना इंचार्ज कृष्ण पाल सिंह गौर, एसआई रमेश सुरावत, एएसआई एन.सिंह सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर फरियादी के घर एवं आसपास क्षेत्र का मौका मुआयना किया। जानकारी में बताया जा रहा है कि, गांव में अन्य 2-4 मकानों के और ताले चटकाए, इससे ग्रामीणों में दहशत माहौल पनप गया।