NEWS: ग्राम उचेड़ में गौ-शाला भुमि आवंटन की मांग, जिला कलेक्टर से इन्होंने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
ग्राम उचेड़ में गौ-शाला भुमि आवंटन की मांग, जिला कलेक्टर से इन्होंने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
नीमच। श्री कृष्ण केसरिया नाथ गोसेवा जीव दया संस्थान गोशाला एवं गो पुत्र सेना गौ रक्षा दल के के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न गौ-भक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, और गौशाला भूमि आवंटन की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को सौंपा।
हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि, मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव उचेड में श्री कृष्ण केसरियानाथ गौसेवा जीवदया संस्थान वर्ष 2013 से एक गौशाला स्थापित है। जिसे अभी वर्तमान में गौपुत्र सेवा समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
बताया कि, मनासा तहसील के गांव उचेड में श्री कृष्ण केसरिया नाथ गोसेवा जीव दया संस्थान गौशाला ग्रामीण जनों के जनसहयोग से स्थापित की गई थी। जिसमें 100 से अधिक गोधन पशु है। जिसका संचालन गौपुत्र सेवा समिति रजिस्ट्रेशन पंजीयन क्रमांक 07/34/17427/22 गौशाला की उक्त भूमि सर्वे नंबर 215 वह 217 जिस पर चरागाह की भूमि है।
उक्त भूमि को श्री कृष्ण केसरिया नाथ नाम से आवटन की जावे, ताकि गौशाला का पंजीयन गोपालन एवं पशुधन समर्थन बोर्ड भोपाल प्रदेश से हो सके, एवं सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पशुओं का भरण पोषण अच्छे एवं गौशाला को सुचारू रूप चला सके। एक बार पूर्व में भी पूर्व समिति द्वारा 25/6 2014 को आवेदन दिया गया था। उक्त भूमि उस समय भी गौशाला के नाम पर नहीं हो पाई थी।
इसलिए गौशाला का पंजीयन होना और जल्द से जल्द उक्त भूमि अगर गौशाला के नाम नहीं होती है। यह गौशाला का पंजीयन गौसमर्थन बोर्ड से नहीं हो पाता है। संगठन व गौशाला समिति के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर गौरक्षा दल उज्जैन संभाग अध्यक्ष बलवीर सिंह, उज्जैन संभाग महामंत्री कृष्णपाल, सिंह गोपुत्र सेना कार्यालय प्रभारी विशाल सिंह, गौरक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह, गौभक्त अमर सिंह, गौशाला एवं गौपुत्र सेना जिला अध्यक्ष विक्रम सोनगरा, गोरक्षा जिला अध्यक्ष अंकित जोशी गौभक्त टीकम सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।