NEWS : डॉ. राजेश पाटीदार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को लिया गोद, पोषण आहार के रूप में दी ये सामग्री, कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
डॉ. राजेश पाटीदार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को लिया गोद

नीमच। उपसंचालक पशुपालन डॉ. राजेश पाटीदार ने धनतेरस के अवसर पर ग्राम पंचायत अल्हेड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक- 01 को गोद लिया और पंखा लगवाया। चारो केंद्रों पर एक सेम व 10 मेम के बच्चे है। 06 बच्चे डेढ़ वर्ष से ऊपर आयु वालों को प्रति 15 दिवस में 750-750 ग्राम मूंगफली दाना, चने व 01 किलो गुड़ पूरक पोषण आहार के रूप में दिया गया जो 15 दिन में समाप्त करना है हर 15 दिन में यह सामग्री दी जाएगी।
डेढ़ वर्ष से छोटे बच्चो को सेरेलक पैक दिये गए, बच्चो को दूध पिलाने की सलाह दी। लक्ष्य है मकर संक्रांति तक बच्चो को सामान्य वजन श्रेणी में लाना है। इस अवसर पर सरपंच आनंद श्रीवास्तव सचिव अल्ताफ मंसूरी व grs अशोक भगवान व सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका व बच्चों की माताएँ उपस्थित थी।