GOLD-SILVER PRICE TODAY : सोने के भाव सातवें आसमान पर, तो चांदी में भी आया उछाल, कीमती आभूषण आम आदमी से हुआ दूर, जाने आज के रेट, क्लिक करें और देखें
सोने के भाव सातवें आसमान पर
डेस्क। अगर शादी के लिए सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं, क्योंकि बीते कुछ दिनों में सोना चांदी के दाम में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली है। इससे कीमती आभूषण के भाव आसमान को छूने लगे हैं। इस बीच, यूपी में 20 मई को सोना चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। रविवार को जोरदार वृद्धि के बाद सोमवार को सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह स्थिर है। सोमवार को प्रदेश में सोना 75 हजार के पास कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 1 लाख के पास पहुंच गई है।
सोना 800 रुपए उछला-
मार्केट में सोमवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शहर में 24 कैरेट सोना 74,770 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना भी आज स्थिर है और यह 68,550 रुपये 10 ग्राम पर है। इससे पहले रविवार को 24 कैरेट सोना 870 रुपए तेज होकर 74,770 रुपये 10 ग्राम पर आ गया था। इसी तरह, 22 कैरेट सोना 800 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 68,550 रुपये 10 ग्राम पर था।
चांदी पहुंची 1 लाख के करीब-
सराफा बाजार में सोने के साथ चांदी के भी भाव स्थिर हैं। सोमवार को चांदी शहर में 93,000 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को चांदी सीधे 3,900 रुपये उछली थी और यह 93,000 रुपये किलो पर आ गई थी। यह इसका अब तक का ऑल टाइम हाई रेट है। शनिवार को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ था, जबकि शुक्रवार को यह 1500 रुपये किलो महंगी हुई थी और यह 89,100 रुपये किलो पर आ गई थी।