BIG NEWS : नागदा में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भरी हुंकार, पदाधिकारी और सदस्य उतरे सड़कों पर, सीएम डॉक्टर मोहन यादव के नाम सौंपा ज्ञापन, ये प्रमुख मांगे, पढ़े खबर

नागदा में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भरी हुंकार

BIG NEWS : नागदा में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने भरी हुंकार, पदाधिकारी और सदस्य उतरे सड़कों पर, सीएम डॉक्टर मोहन यादव के नाम सौंपा ज्ञापन, ये प्रमुख मांगे, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के 25वें त्रिवर्षीय और दो दिवसीय मुरैना महाअधिवेशन 2025 में पत्रकारो की समस्याओं के संबंध में विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को 6 सुत्रीय ज्ञापन मार्च माह में दिया था। तब मुख्यमंत्री द्वारा मांगो के संबंध में जल्द से चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया था। लेकिन मांगो के शीघ्र निराकरण नहीं होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्मरण कराने हेतु पुनः 11 नवम्बर को ज्ञापन दिया गया है। 

जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागु किये जाने, भोपाल के मालवीय नगर स्थित हमारे पत्रकार भवन की भूमि जिसे कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने हमसे छीन लिया था उसे वापस करवाने, पत्रकार पेंशन योजना श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाये जाने और उसे आजीवन देने का नियम बनाने, मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाने, राज्य के पत्रकारों को टोलटेक्स से मुक्त करने की मंशा से श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यो को सदस्यता कार्ड प्रदान कर राष्ट्रीय व राज्य मार्गो के टोलनाको से अधिमान्यता पात्र पत्रकारों को टोलफ्री की सुविधा प्रदान करने तथा पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निःशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुंचाने की योजना घोषित करने की मांग की गई है।

इसी संदर्भ में नागदा जिला अध्यक्ष राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में ज्ञापन एसडीएम नागदा को दिया गया। ज्ञापन का वाचन प्रफुल्ल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल मावर, राघवेन्द्र ठाकुर, शरद गुप्ता, प्रफुल्ल शुक्ला, पवन जाट, बंटी जटिया, राहुल मावर, परवेज खान, जितेन्द्र चौहान, रवि रघुवंशी, बबलु यादव, प्रमोद शुक्ला, दिनेश सोलंकी, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि इस ज्ञापन को यथासंभव कार्यवाही कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।