NEWS: नीमच जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, अफीम सहित तबाह हुई सभी फसले, सत्यनारायण पाटीदार बोले- शासन तत्काल दें मुआवजा, पढ़े खबर

नीमच जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, अफीम सहित तबाह हुई सभी फसले, सत्यनारायण पाटीदार बोले- शासन तत्काल दें मुआवजा, पढ़े खबर

NEWS: नीमच जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, अफीम सहित तबाह हुई सभी फसले, सत्यनारायण पाटीदार बोले- शासन तत्काल दें मुआवजा, पढ़े खबर

सिंगोली। मंगलवार रात 8 बजे से बिगड़े मौसम के बाद तेज हवा के साथ रिमझिम बरसात का दौर करीब आधा घण्टे तक जारी रहा। देर रात में हुई तूफानी बारिश के बाद सुबह से ही मौसम खुला रहा लेकिन बुधवार शाम चार बजे बाद से ही सिंगोली क्षेत्र में मौसम ने फिर करवट ली और तहसील के ग्रामीण क्षेत्र कदवासा, महूपुरा पूरन,  बिलखण्डा, सूजानपुरा, अरनिया, झांतला सहित अन्य स्थानों पर तूफानी बारिश के साथ छोटे आंवले के आकार की ओलावृष्टि होने लगी।

क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के लिये कांग्रेस नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसले जिसमें गेंहू, सरसों, चना एवं अफीम के डोडे में चीरे लगे हुए होने से क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

कांग्रेस नेता पाटीदार ने मांग की हैं कि जिला अफीम अधिकारी इसका सर्वे करवाकर क्षेत्र के किसानों को होने वाले नुकसान का आकलन करें व अफीम किसानों को राहत दें। इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पड़ी फसलों का सर्वे कर नुकसानी का आकलन लगा किसानों उचित मुआवजा व बीमा राशि दिलवाये। पाटीदार ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत उचित कदम उठाये एवं किसानों की फसलों का जायजा लेकर निष्पक्ष कार्यवाही कराकर किसानों उचित को मुआवजा दें।