NEWS : चीताखेड़ा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न, आगामी त्यौहारों को लेकर चर्चा, पुलिस अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर
चीताखेड़ा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न

चीताखेडा। आने वाले धार्मिक त्योहारों को लेकर पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा में शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को शाम 7 बजे जीरन पुलिस थाना के थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में ग्राम चीताखेड़ा के वरिष्ठ गणमान्य तथा पत्रकार बंधु एवं सुरक्षा समिति के सदस्य सहित कई वरिष्ठ जन विशेष रुप से उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस सहायता केंद्र चौंकी प्रभारी गोपाल तनान ने उपस्थित प्रबुद्धजनों से समझाइश देते हुए कहा कि जिले में चीताखेड़ा जागरूक गांव है, शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, टू व्हीलर चलाते समय चालक हेलमेट अवश्य लगाएं और फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। ईदुल अजहा ईद का त्योहार सभी भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएं। जिससे समाज और गांव में एक अच्छा संदेश जाए भाई चारे और सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रहे।
शांति समिति की बैठक में प्रधान आरक्षक सौरभ सेंगर ने कहा कि, जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के जारी आदेशों का पालन करें। इस अवसर पर आरक्षक ईश्वर प्रजापत, आरक्षक श्याम व्यास सहित उक्त बैठक में पुलिस जवान विशेष रूप से मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में जीरन तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार दशरथ माली, पत्रकार आजाद मंसूरी, पत्रकार सोभागमल माली, अंजुमन कमेटी सदर जहूर शेख, अंजुमन कमेटी पूर्व सदर अकबर खां पठान, पूर्व अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी अजीज शेख, अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी सलीम मंसूरी, मेघवाल समाज अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया, धीरज गौराणा, प्रवेज खां पठान, कारुलाल जैन सहित कई जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक तथा राजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों के अलावा गांव के गणमान्य लोग विशेष रुप से उपस्थित थे।