NEWS: आक्रोशित अहीर समाजजन पहुंचे एसपी कार्यालय, प्रदेश सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, की उचित कार्यवाही की मांग, मामला विवाहिता के अपहरण का-
आक्रोशित अहीर समाजजन पहुंचे एसपी कार्यालय, प्रदेश सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन, की उचित कार्यवाही की मांग, मामला विवाहिता के अपहरण का-
नीमच। बीते दिनों ग्राम बरखेड़ा कामलिया तहसील जावद निवासी एक विवाहिता के अपहरण को लेकर आज नीमच अहीर समाजजनों द्वारा आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक भोपाल, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल को सौंपा गया। ज्ञापन में नामजद दोषियों को जिक्र करते हुए अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज उक्त विवाहिता को जल्द दस्तयाब करने की करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बरखेड़ा कामलिया तहसील जावद जिला नीमच (म.प्र .) की 21 वर्षीय एक युवती का विवाह पूर्व में ग्राम बंबोरी तहसील जीरन जिला नीमच (म.प्र .) में हुआ था। यह कि उक्त विवाहित युवती करीब एक माह से अपने मायके ग्राम बरखेड़ा कामलिया में माता-पिता व परिवार के साथ रह रही थी। ग्राम बरखेड़ा कामलिया में अहीर समाज के उक्त परिवार के मकान में पुलिस थाना अफजलपुर जिला मंदसौर में पदस्थ आरक्षक ईश्वर व उसकी पत्नी अन्नू निवास कर रहे हैं, जो कि मूल रूप से ग्राम बरखेड़ा कामलिया का ही निवासी है।
दिनांक 22 फरवरी 2022 को किरायेदार पुलिस आरक्षक ईश्वर व उसकी पत्नी अन्नू ने अहीर समाज की उक्त विवाहित पुत्री को बहला-फुसलाकर घूमने के बहाने से भाजपा नेता समंदर पटेल के यहां कार्यरत विजेश निवासी जावद के साथ शाम 7.30 से रात 8 बजे के मध्य लेकर चले गए। काफी देर तक अहीर समाज की उक्त विवाहित पुत्री नहीं लौटी तो माता-पिता व परिवार के सदस्यों से संपर्क किया तो कोई संपर्क नहीं हो सका और न ही उक्त युवती घर लौटी।
इसके बाद से परिवार व अहीर समाज के सदस्य युवती को निरंतर तलाश कर रहे हैं। युवती के परिजनों व अहीर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने संदेही विजेश एवं पुलिस आरक्षक ईश्वर के मोबाईल पर संपर्क किया तो विजेश ने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं ईश्वर ने युवती के संबंध में जानकारी होने के बावजूद परिवारजनों को गुमराह करने का कार्य किया।
दिनांक 24 फरवरी 2022 को अहीर परिवार की किरायेदार व पुलिस आरक्षक ईश्वर की पत्नी अन्नू घर लौटी तो युवती के संबंध में परिवारजनों से पूछताछ की तो जानकारी देने की बजाय अन्नू़ ने परिवारजनों से विवाद किया और युवती के विजेश के साथ होने की बात कही एवं अपशब्दों का उपयोग किया। युवती के गायब होने के संबंध में ग्राम बरखेड़ा कामलिया निवासी अहीर परिवार ने पुलिस थाना जावद पर शिकायती आवेदन देने के साथ गुमशूदगी दर्ज कराई लेकिन गुमशूदगी दर्ज होने और परिवारजनों के जानकारी देने के बाद भी पुलिस थाना जावद में कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस की कार्यशैली से संदेही पुलिस आरक्षक ईश्वर, उसकी पत्नी अन्नू व विजेश को संरक्षण मिल रहा है एवं अहीर समाज की विवाहित पुत्री का सुराग नहीं मिल पा रहा है, इससे समूचे अहीर समाज में आकोश व्याप्त है।
जिसे लेकर अहीर समाज की विवाहित पुत्री के अपहरण के मामले में संदेही पुलिस आरक्षक ईश्वर, उसकी पत्नी अन्नू व विजेश के खिलाफ सख्त से सख्त विधि अनुसार कार्रवाई कर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अहीर समाज की विवाहित पुत्री को दस्तयाब करने के संबंध में पुलिस थाना जावद को उचित आदेश प्रदान करने की मांग की गई।