BIG NEWS : बाइक पर नशे की तस्करी, सूचना मिलते ही एक्शन में आई CBN, फिर राजस्थान के इस जिले में बड़ी कार्यवाई, अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

बाइक पर नशे की तस्करी

BIG NEWS : बाइक पर नशे की तस्करी, सूचना मिलते ही एक्शन में आई CBN, फिर राजस्थान के इस जिले में बड़ी कार्यवाई, अवैध मादक पदार्थ एमडी जप्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

झालावाड़। मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए विशिष्ट जानकारी के आधार पर केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), झालावाड़ डिवीजन के अधिकारियों ने दिनांक- 06.08.2025 को जिला झालावाड (राजस्थान) में बंगाली पीर बाबा दरगाह, भवानीमंडी-डग रोड, डग के पास दो व्यक्तियों को रोका और उनके पास से कुल 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद किया। 

एक गुप्त सूचना के अनुसार कि, कुछ व्यक्ति झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र से एक पल्सर बाइक से अवैध एमडी (मेफेड्रोन) की तस्करी कर रहे थे। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, झालावाड़ डिवीजन के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 06.08.2025 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई। टीम ने बंगाली पीर बाबा दरगाह, भवानीमंडी-डग रोड, डग के पास संदिग्ध वाहन की सफलतापूर्वक पहचान की और उसे रोक लिया। संदिग्ध व्यक्तियों ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया। सतर्क अधिकारियों ने उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों से कुल 150 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) बरामद हुआ।

घटना स्थल बेहद कुख्यात इलाके में था और संदिग्ध व्यक्तियों से नशीले पदार्थ को बरामद करने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग संदिग्ध व्यक्तियों को भगाने के लिए इकट्ठा हो गए, हालांकि सीबीएन अधिकारियों ने बहादुरी से मौके पर कार्रवाई की और संदिग्ध व्यक्तियों को पकड लिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद अवैध एमडी (मेफेड्रोन)  को वाहन (बाइक) के साथ जब्त कर लिया गया है और दो व्यक्तियों को नारकोटिक्स ड्रग्स और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी। उपरोक्त कार्यवाही, नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। 

किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें । 0744-2438928 (कंट्रोल रूम), 8764748232 (व्हाट्सएप्प), Email: dnc-kota@cbn.nic.in जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।