NEWS: अडानी विलमार मिल में श्रमिक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, कानूनी अधिकारों से कराया अवगत, पढ़े खबर
अडानी विलमार मिल में श्रमिक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, कानूनी अधिकारों से कराया अवगत, पढ़े खबर
नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशा-निर्देशानुसार 1 मई से 7 मई तक आयोजित श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत ग्राम भाटखेड़ा स्थित अडानी विलमार मिल में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष सुषांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित श्रमिकों को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के सचिव विजय कुमार सोनकर ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित श्रमिकों को श्रम कानूनों के महत्वपूर्ण प्रावधानों एवं श्रमिकों के कानूनी अधिकारों से अवगत कराया, तथा श्रम अधिकारी एस.सी. पटेल ने शासन की श्रमिक हितेषी कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की। योजनाओं के पेम्पलेट्स भी उपस्थित श्रमिकों को वितरित किये गये। इस अवसर पर अडानी विलमार के प्रंबंधक सक्सेना भी उपस्थित रहें।