BIG NEWS: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 16 वीं किश्त के लिए करना होगा ये काम, वरना खाते में नहीं आएगी राशि, आज ही पहुंचे इस विशेष कैंप में, पढ़े खबर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
नीमच। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि, तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत 15 वीं किस्त से हितग्राहियों की लैंण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु इनेबल तथा ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त माह दिसम्बर 2023 से देय है, जिसके लिए समस्त पात्र किसानों की ई-केवायसी किया जाना अनिवार्य है। शेष रहे ई-केवाईसी करने के लिए जिले में गुरूवार 28 दिसंबर को जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं एडीएम नेहा मीना के निर्देशन में पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें ई-केवायसी से शेष रहे समस्त हितग्राही अपने पटवारी से संपर्क कर अपने ई केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण कर सकते हैं। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने ई केवाईसी से शेष रहे सभी पात्र किसानों से अपने पटवारी से संपर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण करवाने का आग्रह किया है।